
Photo- MLA Hansraj Meena X handle
Sapotra Panchayat Samiti Pradhan: पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में मंगलवार को भाजपा का कमल खिला। भाजपा प्रत्याशी कलावतीबाई मीणा विजयी हुई। कांग्रेस पार्टी से पूर्व प्रत्याशी रही सफेदीबाई ने एक बार फिर अपना भाग्य आजमाने के लिए प्रतिद्वंदी के तौर पर नामांकन भरा, लेकिन उनको केवल आठ वोट ही मिले। जबकि कलावती को 16 वोट मिले। पंचायत समिति में निर्वाचन अधिकारी एसडीओ प्रेमराज मीणा व सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करने के बाद उनकी जांच की गई।
आवेदनों की जांच के बाद प्रधान पद के लिए मतदान कराया गया। जिसमें पंचायत समिति के 25 सदस्यों में से 24 ने मतदान किया। शाम पांच बजे मतदान पूरा होने के बाद मतों की गणना की गई। जिसमें भाजपा की कलावती बाई को 16 मत मिले। वहींकांग्रेस की सफेदी बाई को केवल 8 मत मिले।
इधर, विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि पंचायत समिति के उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत प्रदेश व केन्द्र सरकार जीत है। भाजपा शासन में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर कलावती प्रधान पद पर चुनी गई है। भाजपा की कलावती के प्रधान बनते हुए पंचायत समिति सहित सपोटरा कस्बे की सड़कों पर भारत मां के जयकारे गूंज उठे। भाजपा समर्थकों में उत्साह छा गया। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट आतिशबाजी की। भाजपा जिलाध्यक्ष गोर्वधनसिंह अन्य कार्यकर्ता पहुंच और कलावती को शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।
कलावती के पंचायत समिति की प्रधान निर्वाचित होने के बाद पंचायत समिति से लेकर सपोटरा मोड़ स्थित सीताराम मन्दिर तक पैदल जूलूस निकाला गया। जहां पर कस्बे के लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं लोगों ने नवनिर्वाचित प्रधान कलावती का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक हंसराज मीणा, जिला अध्यक्ष गोर्वधन सिंह, जिला महामंत्री गजेन्द्र अडूदा, पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि भरतलाल मीणा, भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपसिंह हरिया का मन्दिर, भाजपा नेता हरकेश खेडला, युवा नेता प्रताप पाकड, मण्डल अध्यक्ष रामधन डाबिर, भाजपा नेता सीताराम भूतिया, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा, ललिता शर्मा, कमला जौहरी मीणा सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
प्रधान पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण हुआ। पंचायत समिति परिसर में सीओ कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी धारासिंह मीणा, मामचारी थानाधिकारी अबजीत मीणा, कैलादेवी थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद कड़ी निगरानी रखे हुए थे। इसी बीच पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस व भाजपा के दल के रूप में पंचायत समिति में मतदान करने के लिए पहुंचे।
Published on:
11 Jun 2025 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
