-1497512168.jpg?w=800)
करौली.हिण्डौनसिटी. कपड़े पर जीएसटी बिल लागू करने के विरोध में भारत बंद के सर्मथन में गुरुवार को शहर के कपड़ा बाजार बंद का आह्वान किया गया है। हिण्डौन थोक वस्त्र व्यवसाय कमेटी के सतेन्द्र आर्य ने बताया कि भारत बंद के सर्मथन में कपड़े के थोक व रिटेल वस्त्र व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। जहां से व्यापारी जुलूस के रूप में रवाना होकर तहसील परिसर पहुंच एसडीओ को ज्ञापन देंगे। इधर करौली वस्त्र व्यापार संघ के मंत्री रमेश चंद अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यापारी पुराने पुस्तकालय पर एकत्र होकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे।
Published on:
15 Jun 2017 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
