22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनाई जोधराज जयंती व भामाशाहों व प्रतिभाओं का किया सम्मान

Celebrated Jodhraj Jayanti and respected Bhamashahs and talents अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर पल्लीवाल महासंघ का समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
मनाई जोधराज जयंती व भामाशाहों व प्रतिभाओं का किया सम्मान

मनाई जोधराज जयंती व भामाशाहों व प्रतिभाओं का किया सम्मान

श्रीमहावीरजी.
कस्बे की पल्लीवाल धर्मशाला के प्रांगण में अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर पल्लीवाल महासंघ द्वारा पल्लीवाल शिरोमणि श्रीमहावीरजी मंदिर निर्माता जोधराज दीवान की 288 वीं जन्म जयन्ती एवं पल्लीवाल समाज का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


अतिथियों द्वारा भगवान महावीर व जोधराज दीवान के चित्रपट के सामने दीप प्रज्वलन कर और माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने जोधराज दीवान के चरित्र व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीमहावीरजी मंदिर निर्माता के रूप में याद किया। प्रेरक जैन झारेडा ने दीवान के जीवन पर सुंदर कविता की प्रस्तुति दी।

पल्लीवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक जैन महवा और मनोज जैन अलवर ने किया। संगीत अभिषेक जैन एंड पार्टी खेरली ने सजाया। समारोह में देशभर से हजारों लोगों ने भाग लिया।


289 जनों का किया सम्मान
समारोह में महासंघ ने पल्लीवाल समाज के 110 भामाशाहों का, 44 तपस्वियों का, 55 वृद्धजनों का एवं 80 प्रतिभाशाली बच्चों का स्मृति चिह्न, शॉल, माला व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। महासंघ की वर्ष 2020 के लिए गंगापुर सिटी व वर्ष 2021 के लिए हिण्डौन सिटी को सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार दिया गया। श्रीमहावीरजी क्षेत्र के पंच पटैल, सरपंच व मीडिया कर्मियों का भी साफा माला पहनाकर सम्मान किया गया। पल्लीवाल समाज के दीक्षार्थी अरिहंत भाई खेरली व भव्या बहन नदबई का भी बहुमान किया।