
121 करोड़ रुपए से बनेगा चंबल पुल, जल्द कार्य आदेश जारी
करौली करौली.दो राज्यों को जोडऩे वाली अंतरराज्जीय चबंल नदी के पुल निर्माण के टेण्डर राज्य सरकार ने एप्रूव कर निर्माण शुरू कराने के आदेश जारी किए हैं। अभियंता अब वन विभाग में से निर्माण स्वीकृति लेने की कवायद में जुट गए है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। 14 अक्टूबर 2016 को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चंबल नदी पर पुल निर्माण की घोषणा की। इसके बाद राजस्थान व मध्यप्रदेश सरकार से कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीपीआर तैयार की गई। वर्ष 2018 विधानसभा सभा चुनाव से पहले टेण्डर जारी कर एप्रूव के लिए सरकार से पास पत्रावली भेज दी गई। इसी बीच चुनाव की आचार संहिता लगने से मामला अटक गया। अब आचार संहित हटने के बाद सरकार ने इसी सप्ताह टेण्डर को एप्रूव कर निर्माण कराने की स्वीकृति जारी की है। सूत्रों ने बताया कि कार्य आदेश जारी होने के 21 माह बाद पुल निर्माण पूरा होना है। पुल निर्माण में 650 मीटर एप्रोच सड़क मण्डरायल की तरफ तथा 1100 मीटर की एप्रोच सड़क मध्यप्रदेश के सबलगढ़ की तरफ बननी है। वन विभाग को छह करोड़ रुपए जमा कराने चंबल नदी पर पुल निर्माण का कुछ हिस्सा वन क्षेत्र में आ रहा है। इस कारण छह करोड़ रुपए सार्वजनिक निर्माण विभाग को वन विभाग के पास जमा कराने हैं। सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता राजस्थान व मध्यप्रदेश वन विभाग को राशि जमा कराके स्वीकृति लेने में जुट गए हैं। वन विभाग को राशि जमा का बजट प्रोजेक्ट में ही सरकार ने मंंजूर किया हुआ है।
फैक्ट फाइल चंबल पुल की घोषणा 14 अक्टूबर 2016 लम्बाई 1150 मीटर एप्रोच सड़क 1650 मीटर
योजना से बजट मिला केन्द्रीय सड़क निधि वीडियो- चंबल नदी पर
मंजूरी मिल गई है।
पुलिस निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी कर दी है। जल्द ही वन विभाग के खाते की राशि जमा कराके काम शुरू किया जाएगा।
सुधीर गर्ग अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग करौली
डेढ़ माह से बंद पुल निर्माण कार्य
गुढ़ाचन्द्रजी. विधायक सेवा निधि कोष से स्वीकृत घटवासन देवी मंदिर के समीप नदी पर पुल निर्माण कार्य गत डेढ़ माह से बंद है। जबकि मानसून आने में कुछ समय बाकी है। क्षेत्र के लोगों सहित मंदिर कमेटी अध्यक्ष पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी मीना व मुनीम गोट्याकापुरा ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर कार्य को चालू कराने की मांग की है।
Published on:
23 Jun 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
