22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरस डेयरी प्लांट पहुंचे कलक्टर,देखी दूध सेम्पल की जांच

Collector reached Saras Dairy Plant, saw milk sample investigationकलक्टर ने सरस डेयरी व गौशाला का किया निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
सरस डेयरी प्लांट पहुंचे कलक्टर,देखी दूध सेम्पल की जांच

सरस डेयरी प्लांट पहुंचे कलक्टर,देखी दूध सेम्पल की जांच


हिण्डौनसिटी. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शनिवार को सरस डेयरी प्लांट व गोपाल गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर ने दोनों स्थानों पर कार्य व्यवस्था की जानकारी ली।


दोपहर मेंं कलक्टर करौली रोड स्थित सवाईमाधोपुर-करौली जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सरस डेयरी प्लांट पहुंचे। एकाएक कलक्टर को आया देख के डेयरी में कार्यरत कर्मचारी चौक गए। डेेयरी के प्लांट प्रभारी भानु प्रताप शर्मा ने बुके भेंट कर कलक्टर की अगुवानी की। कलक्टर ने डेयरी प्लांट में दूध आवक-खपत और जांच सेम्पलिंग की जानकारी ली। कलक्टर मौके पर दूध के एक सेम्पल की जांच भी कराई। इस दौरान डेयरी कर्मचारियों ने प्लांट परिसर के बीच से निकल रहे नाले की समस्या से अवगत कराया। इस पर कलक्टर ने नाले की सफाई का आश्वासन दिया।

बाद में कलक्टर गोपाल गोशाला समिति पहूंचे। जहां गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने कलक्टर को गौ चित्रपट का स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान हरिप्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश बंसल, कैलाश चंद गुप्ता, जगदीश चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।