
करौली में क्रिकेट प्रतियोगिता: जूनियर टीम ने दी वरिष्ठ टीम को दी मात
करौली. यहां राजकीय महाविद्यालय के मैदान पर शनिवार को एमसीसी क्रिकेट क्लब सीनियर एवं एमसीसी क्रिकेट क्लब युवा विंग के बीच हुए मैच में खिलाडिय़ों ने जमकर चौके-छक्के जड़े। इससे दर्शक रोमांचित हो उठे।
इस दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी युवा विंग द्वारा निर्धारित 15 ओवर में 149 रन बनाए गए। इसमें सर्वाधिक 76 रन रविंद्र सिंह धाबाई एवं 56 रन महेन्द्र शर्मा बंटी ने बनाए। दोनों ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में 103 रन जोड़े। एमसीसी की तरफ से शैलेंद्र सिंह ने 3 विकेट, कयाम खान व अजयसिंह दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी क्लब की टीम 12 ओवर में महज 90 रन पर आल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक 30 रन वैभव चतुर्वेदी एवं 25 रन शैलेन्द्र सिंह ने बनाए। इस प्रकार यह मैच एमसीसी युवा विंग द्वारा 59 रन से जीत लिया। एमसीसी क्रिकेट क्लब के कप्तान अनिल शर्मा ने बताया कि मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविंद्र सिंह धाबाई को पूर्व सरपंच अनिल शर्मा ने प्रदान किया।
खिलाडिय़ों ने चयन के लिए दी ट्रायल
करौली. जिला क्रिकेट संघ की ओर से शनिवार को राजीव गांधी खेल संकुल स्थित क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड पर अंडर 14 टीम का चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। संघ के कोषाध्यक्ष राजेश सारस्वत ने बताया कि ट्रायल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 6 1 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
ट्रायल के बाद करौली जिले की टीम का चयन किया जाएगा, जो राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली 14 वर्ष से कम आयु के खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता में भाग लेगी। चयन ट्रायल के दौरान संघ के अध्यक्ष सुरेश पाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, दिनेश शुक्ला, अखिलेश चतुर्वेदी, सरवन शर्मा, राजवीरसिंह, वहीद खान आदि मौजूद थे।
Published on:
30 Nov 2019 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
