
ऐसा गेहूं इंसान तो क्या मवेशी भी न खाएं,ऐसा गेहूं इंसान तो क्या मवेशी भी न खाएं
हिण्डौनसिटी. उपखंड क्षेत्र के बाढ़ ढिंढोरा गांव में शुक्रवार को राशन डीलर ने उपभोक्ताओं को सड़े हुए गेहूं का वितरण कर दिया। इसके विरोध में ग्रामीण एसडीओ कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस पर उप जिला कलक्टर सुरेश कुमार बुनकर ने रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक जगदीश शर्मा को मामले की जांच कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्रामीणों प्रेमसिंह, मोहरसिंह, बबीता आदि ने बताया कि बाढ़ ढिंढोरा गांव में राशन सामग्री वितरण के लिए रसद विभाग ने डीलर गुरूदयाल डागुर को अधिकृत कर रखा है। उपभोक्ता जब उचित मूल्य की दुकान पर राशन का गेहूं लेने पहुंचे तो डीलर ने उनको सड़ा हुआ गेहूं वितरण कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे गेहूं को मानव तो क्या मवेशी भी न खाएं। आरोप है कि ग्रामीणों के विरोध करने पर राशन डीलर भडक़ गया और अभद्रता की। इस दौरान सुरेश करसोलिया, गीतादेवी, सावित्री, राधा, अमरबाई, कमलेश आदि मौजूद थे। इधर प्रवर्तन निरीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को सड़े गेहूं का वितरण का करने मामला सामने आया है। जिन उपभोक्ताओं को खराब गेहूं मिला है, उन्हें गेहूं बदल कर देने के लिए डीलर को निर्देश दिए हैं। उपभोक्ताओं से अभद्रता के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 Oct 2019 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
