
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,यात्री सुविधाओं के सुद्रढ़ीकरण के निर्देश
हिण्डौनसिटी. कोटा रेल मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी ने शनिवार शाम को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। करीब आधे घंटे के सघन निरीक्षण में डीआरएम ने माल गोदाम यार्ड से लेकर रेलवे स्टेशन सर्कूलेटिंग एरिया को देखा। साथ ही साथ चल रहे रेलवे अधिकारियों को यात्री सुविधाओं के सुद्रढ़ीकरण के निर्देश दिए। डीआएम कोटा मंडल में पदस्थापित होने के बाद पहली बार गंगापुरसिटी-मथुरा सेक्सशन के निरीक्षण पर आए।
सुबह स्पेशल टे्रन से भरतपुर पहुंच डीआरएम भरतपुर व बयाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए शाम करीब 3.45 बजे हिण्डौनसिटी आए। रेलवे स्टेशन से 300 मीटर पहले ट्रेन को रुकवा कर डीआरएम ने मालगोदाम(गुड्स साइडिंग) यार्ड को देखा। उन्होंने प्लेटफार्म नम्बर एक पुराने मालगोदाम शेड में बनाए यात्री विश्राम गृह को देखा। डीआरएम ने विश्रामगृह की क्षतिग्रस्त शेड़ की मरम्मत और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था तय करने की बात कही। साथ ही प्लेटफार्म दो पर बने द्वितीय प्रवेशद्वार के यात्री उपयोग के बारे में स्टेशन अधीक्षक केएस मीणा से पूछताछ की। रेलवे के विभिन्न विभागों के मंडल अधिकारियों के अमले के साथ आए डीआरएम ने टिकट घर, आरपीएफ आउट पोस्ट,स्टेशन मास्टर ड्यूटी रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने के स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के दैनिक आवाजाही के साथ यात्री भाड़ा व मालभाड़ा आय की जानकारी ली। साथ ही सर्कूलेटिंग एरिया में पार्किंग तक घूम लोगों से रेलवे स्टेशन पर यात्रि सुविधाओं का भीड़ बैक लिया। इस दौरान भरतपुर के यातायात निरीक्षक भूपेंद्र फौजदार, सीएमआई हरिराम महरोलिया, एडीईएन मलखानसिंह, स्टेशन मास्टर सुरेश सैनी, भरतलाल मीणा, मदनलाल मीणा, पहलवान सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
12 Nov 2022 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
