
शिक्षा अधिकारी ने मास्साब बन क्लास ले परखा बच्चों का शैक्षिक स्तर,शिक्षा अधिकारी ने मास्साब बन क्लास ले परखा बच्चों का शैक्षिक स्तर,शिक्षा अधिकारी ने मास्साब बन क्लास ले परखा बच्चों का शैक्षिक स्तर
हिण्डौनसिटी. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेडलीयान का पुरा शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सोलंकी ने कक्षाओं में पहुंच विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखा। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक स्तर में सुधार के निर्देश दिए।
दोपहर करीब 12 बजे विद्यालय पहुुंचे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियोंं एसआईक्यूई व एमडीएम, परिणाम उन्नयन हेतु संचालित कार्यक्रम, शाला दर्पण अपडेशन, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं डोनेशन के रिकार्ड संधारण का अवलोकन किया। साथ ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, शाला दर्पण पर फीडिंग, कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों का राजीव गांधी कैरियर गाईडेंस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण की जांच की।
इस दौरान शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधान को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए सोलंकी ने कक्षाओं में पहुंच पढ़ा रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं से अद्र्धवार्षिक परीक्षा तक के कोर्स के बारे में पूछताछ की।वहीं शिक्षकों की मौजूदगी में कक्षा लेकर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखा। कई कक्षाओं में शैक्षिक स्तर अपेक्षाकृत कमजोर मिला।
इसके बाद सोलंकी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झंडूकापुरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समसा के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता भी मौजूद थे। इससे पहले गत दिवस अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लीलोटी में निरीक्षण किया। जहां कई अव्यवस्थाएं मिली। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर भी कमजोर पाया गया। शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधान को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसीबीईओ गोपाल सिंह गुर्जर एवं मुन्ना लाल शर्मा के साथ पहुंच राउमावि, बझेड़ा एवं राउप्रावि, सिंघान के स्कूलों का भी निरीक्षण किया।
Published on:
30 Nov 2019 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
