20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

पिता विधायक, एक पुत्र सभापति अब दूसरे बेटे को बनाया पंचायत समिति प्रधान

Father MLA, one son chairman, now second son made panchayat samiti pradhan भाजपा प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान... कांग्रेस विधायक पुत्र विनोद बने पहले निर्विरोध प्रधान 63 साल पुराना है हिण्डौन पंचायत समिति का इतिहास

Google source verification

हिण्डौनसिटी. 63 वर्ष पुरानी हिण्डौन पंचायत समिति में पहली बार निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुआ है। गुरुवार को हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी द्वारा मैदान छोडऩे से कांग्रेस के विनोद कुमार जाटव निर्विरोध प्रधान घोषित किए गए। नव निर्वाचित प्रधान विनोद क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव के पुत्र व नगरपरिषद सभापति बृजेश कुमार के छोटे भाई हैं। जिन्होंने वार्ड सात से पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव सर्वाधिक 1289 मतों से जीता था। वे पंचायत समिति के 24वें प्रधान निर्वाचित हुए हैं।


पंचायत समिति परिसर में सुबह 10 बजे से शुरु हुई चुनाव प्रक्रिया में सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी विनोद कुमार जाटव ने पूर्व प्रधान कृपाल सिंह, पूर्व नगरपरिषद सभापति अरविन्द जैन, नगरपरिषद के उपसभापति लेखेन्द्र चौधरी के साथ रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह के समक्ष पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी नामांकन भरने पहुंची। नाम निर्देशन पत्रों की जांच में दोनो नामांकन सही पाए गए। लेकिन करीब 12 बजे लक्ष्मी देवी ने नामांकन वापस लेकर चुनाव मैदान छोड दिया।

इसके कुछ देर बाद कांग्रेस के विनोद कुमार अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचे। जहां रिटिर्निंग अधिकारी ने उन्हें निर्वाचण का प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रधान पद की शपथ दिलाई। कांग्रेसियों ने निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर जोश भर गया। उन्होंने पंचायत समिति परिसर में जमकर नारे लगाए। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रधान बैण्ड बाजे के साथ खुली कार में लोगों को अभिवादन करते हुए शहर के स्टेशन मार्ग से होकर अपने आवास पर पहुंचे। रास्ते उनका जगह-जगह फूल माला और साफों से स्वागत किया गया।

घर पहुंचने पर नव निर्वाचित प्रधान ने अपने विधायक पिता भरोसी लाल व मां रेशम देवी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। निवास पर ही उनकी मां रेशमदेवी ने परिवार की महिलाओं के साथ आरती कर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की, साथ ही बैंडबाजे और डीजे पर बज रहे गीतों पर नृत्य किया।

…लौटी और वापस ले गई नामांकन
पंचायत समिति प्रधान के चुनाव के दौरान सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी के नामांकन वापस लिए जाने के कयास लग रहे थे, इसी कडी में करीब पौने 12 बजे वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन वापस लेने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंच गई। लेकिन कुछ ही देर बाद उनके कुछ और समर्थक भी पहुंच गए। जो उन्हें बगैर नामांकन वापस लिए अपने साथ ले गए। इससे कांग्रेसी खेमे में कुछ देर के लिए खलबली सी मच गई, लेकिन इसके ठीक 10 मिनट बाद लक्ष्मी देवी फिर से आरओ के समक्ष पहुंची, और अपना नाम वापस ले लिया।

सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त
प्रधान के चुनाव के दौरान पंचायत समिति परिसर के आसपास कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। चौतरफा बेरिकेटिंग कर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोक दिया गया। केवल पुलिस-प्रशासन, मीडिया से जुडे लोगों को ही प्रवेश दिया गया। डीएसपी किशोरी लाल, कोतवाली थाना प्रभारी वीरसिंह गुर्जर, नई मंडी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद जाटव, सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा का जिम्मा संभाला। चुनाव के दौरान तहसीलदार हेमेन्द्र, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, एसीबीईओ दयाल सिंह आदि मौजूद रहे।

पावर प्वाइंट बना परिवार
हिण्डौन की सियासत में विधायक भरोसी लाल जाटव का परिवार अब इकलौता पावर प्वाइंट बन गया है। जिसमें पिता भरोसी लाल विधायक, बडा बेटा बृजेश कुमार नगरपरिषद का सभापति और अब मंझला बेटा विनोद कुमार पंचायत समिति का निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुआ है। शहर की सरकार से लेकर गावों की सरकार के अलावा राजस्थान की विधानसभा तक इस परिवार की पहुंच हैं। उल्लेखीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 30 नवम्बर के अंक में ‘पिता विधायक, एक पुत्र सभापति और दूसरे पुत्र के प्रधान पद की तैयारी’ शीर्षक से सियासी समाचार प्रकाशित कर विनोद कुमार जाटव के प्रधान बनने की संभावनाओं को पुष्ट किया था, जो सटीक निकला है।