21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुड्डा दंगल में महिला गायकों ने समां बांधा

ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग तरीके की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इसी में से एक है महिला सुड्डा गायन। इसमें महिला गायक लम्बा घूंघट निकालकर गीत गायन करती हैं। हजारों लोगों की भीड़ के बीच ये गायन उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। करौली जिले के बनवारीपुर में आयोजित सुड्डा दंगल में महिला गायकों ने समां बांधा दिया। करौली जिले में श्रीमहावीरजी कस्बे के समीप के गांव बनवारीपुर में महिला सुड्डा दंगल में गुरुवार को महिला कलाकारों ने धार्मिक एवं पौराणिक रचना सुनाकर विभोर कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
सुड्डा दंगल में महिला गायकों ने समां बांधा

सुड्डा दंगल में महिला गायकों ने समां बांधा

ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग तरीके की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इसी में से एक है महिला सुड्डा गायन। इसमें महिला गायक लम्बा घूंघट निकालकर गीत गायन करती हैं। हजारों लोगों की भीड़ के बीच ये गायन उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है।
करौली जिले के बनवारीपुर में आयोजित सुड्डा दंगल में महिला गायकों ने समां बांधा दिया। उन्होंने अनेक कथाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किए।
दंगल का ये आयोजन करौली जिले में श्रीमहावीरजी कस्बे के समीप के गांव बनवारीपुर में चल रहे दो दिवसीय महिला सुड्डा दंगल में गुरुवार को महिला कलाकारों ने धार्मिक एवं पौराणिक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को विभोर कर दिया।
महिला सुड्डा दंगल सुनने के लिए समीप के गाँवों के अलावा आसपास के गांवों के काफी महिला-पुरुष मौजूद रहे। आयोजन समिति के केसरिया लाल ने बताया कि महिला सुड्डा दंगल में नौगांव की रुक्मणीदेवी, गावड़ी की निहाली देवी उदै गांव की सुमन, कैमला की भाग बाई , परीता की मीरा देवी आदि ने धार्मिक-पौराणिक कथाओं पर आधारित गीत सुनाए। सुड्डा गायन की महिला कलाकारों ने वृतांत के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष किए महिला शिक्षा अंतर्गत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रसंग गीत के माध्यम से पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत में मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान गायकों ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया। आयोजन के समापन पर शुक्रवार को हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव करौली विधायक लाखन सिंह कटकड, हिण्डौन प्रधान विनोद जाटव, महावीर जी प्रधान राजेश देवी सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन समारोह भी आयोजन समिति की ओर से रखा गया है।