महूइब्राहिमपुर. समीप के गांव क्यारदा खुर्द में बीतीरात अज्ञात कारणों से एक छप्परपोश में आग लग गई। आग से छप्परपोश राख होने के साथ उसमें रखा घरेलू सामान सहित नकदी व गहने भी जल गए। वहीं छप्परपोश पास रखी बाइक भी आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही धुंए की वजह से नींद खुलने से तत्परता से रसोई गैस सिलेंडर बाहर निकाल लिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। पीडि़त मुंशीलाल ने बताया कि आग की घटना से उसे करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पीडित ने बताया कि आधी रात बाद उसके घर के परिसर के एक छप्परपोश में अज्ञात कारणों से आग लग गई। रात में सभी सदस्यों के सोए होने से आग के तेज होने पर माहौल में धुंआ होने से नींद खुली। आंगन में खड़े हो शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने परिजनों का आग पर काबू पाने में सहयोग किया। लेकिन तक तक छप्परपोश में रखी चारपाई, बिस्तर, कपडे, एलईडी, बक्सा, कूलर, पंखा, मोटरसाइकिल, नगदी, सोने चांदी के आभूषण व बर्तन जल गए। ग्राम पंचायत क्यारदा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि रामधारी मीणा व पटवारी सत्यनारायण शर्मा को नुकसान का मुआयना किया। साथ ही मौका रिपोर्ट तैयार की।
भारत माता की सजाई दीप रंगोली
नव संत्सवर की पूर्व संध्या पर ओजन
महूइब्राहिमपुर. नवसंवत्सर की पूर्व संध्या में मंगलवार शाम को महूखास के राधा रमन मंदिर परिसर भारत माता की दीप रंगोली सजाई गई। इस दौरान लोगों ने मां भारती और हिन्दू नव वर्ष के आगाज का जयघोष किया।
विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित उ’च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने मंदिर परिसर में रंगीली बना की दीपकों से सजाया। भारत माता की जगमग रंगोली को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे। जहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इस दौरान विद्या भारती संस्थान के खंड कार्यवाह दयाल सिंह सोलंकी , प्रधानाचार्य नरेश कुमार शर्मा, व्यवस्थापक दामोदर सोलंकी, चंदू शर्मा, धनेश शर्मा, बंटी जांगिड़ सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।