21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई करोड़ से होगा सरकारी अस्पताल का कायाकल्प

Government hospital will be rejuvenated with 2.5 million rupees-दोमंजिला होगा भवन, लगेगी लिफ्ट

2 min read
Google source verification
ढाई करोड़ से होगा सरकारी अस्पताल का कायाकल्प

ढाई करोड़ से होगा सरकारी अस्पताल का कायाकल्प

हिण्डौनसिटी. उपखंड मुख्यालय स्थित जिले के दूसरे बड़े सरकारी अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चिकित्सालय के भवन दो मंजिला कराने के अलावा ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया जाएगा। गंभीर बीमार मरीजों को द्वितीय तल पर पहुंचने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।


एनएचएम के सहायक अभियंता जीपी शर्मा ने चिकित्सालय पहुंच तकमीना तैयार करने के लिए मौका निरीक्षण किया। साथ ही पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा से अस्पताल में कराए जाने वाले कामकाज को लेकर सुझाव लिए। सहायक अभियंता ने बताया कि दूसरी मंजिल पर होने वाले भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही एनएचएम भरतपुर के अधिशासी अभियंता की ओर से निविदा जारी की जाएगी। सब कुछ सही रहा तो अप्रेल-मई माह में निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।

75 बैड़ क्षमता की चिकित्सा सुविधाओं का होगा विस्तार-
चिकित्सालय के द्वितीय तल पर बिल्डिंग निर्माण होने से 75 बैड़ क्षमता की स्वास्थ्य सेवाओं में बढोतरी हो सकेगी। चिकित्सा यूनिटों के अलग-अलग वार्ड व ऑपरेशन थियेटर बनाए जा सकेंगे। ऐसे में वार्डों में रोगियों के दबाव से भी निजात मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि चिकित्सालय में प्रतिदिन 2500 से 3000रोगी उपचार के लिए आते हैं। इनमें से 1000 से 1500 रोगी भर्ती किए जाते हैं।

लिफ्ट लगने से रोगियों को मिलेगी सहूलियत
अस्पताल में लिफ्ट लगने से गंभीर बीमार रोगियों राह आसान हो सकेगी। छह से आठ व्यक्तियों की क्षमता की लिफ्ट स्थापित होने से रोगी व उनके परिजन व चिकित्साकर्मी भी एक ही बार में प्रथम तल से द्वितीय तल तक पहुंच सकेंगे। इससे रोगी को त्वरित उपचार मुहैया हो सकेगा। साथ ही दवाओं के अलावा चिकित्सा संसाधनों को नीचे से ऊपर तक लाने और ले जाने में अस्पाल कर्मचारियों को मदद मिलेगी।

परिसर में लगेंगी इंटरलोकिंग टाइल्स-
बजट आवंटन के बाद पीएमओ ने अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। मुख्य भवन के चारों तरफ बाहरी परिसर में इंटरलोकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। मोर्चरी के आसपास गंदगी से निजात दिलाने के लिए भी पौधरोपण किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले पीडि़तों को हरियाली से सुकून मिल सके। इसके अलावा एक और प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। पूरे अस्पताल को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे बार-बार टॉयलेट खाली कराने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

इनका कहना है-
एनएचएम के तहत ढाई करोड़ रुपए का बजट मिला है, जिससे सुविधाएं बढ़ाने का खाका तैयार किया जा रहा है। इस बजट से अस्पताल की बिल्डिंग को दोमंजिला किया जाएगा। साथ ही ड्रेनेज सिस्टम विकसित करेंगे। लिफ्ट समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
-डॉ. नमोनारायण मीणा, पीएमओ, राजकीय सामान्य चिकित्सालय, हिण्डौनसिटी।

फैक्ट फाईल-
-राजकीय चिकित्सालय भवन में वर्तमान में 180 कमरे व हॉल है।
-सर्जीकल यूनिट के दो वार्ड।
-पीडियेट्रिक यूनिट के दो वार्ड।
-एसएनसीयू यूनिट के दो वार्ड।
-मेडीकल यूनिट के पांच वार्ड।
-प्रसूति यूनिट के तीन वार्ड।