20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल की छात्रा काजल का कमाल

सरकारी स्कूल की छात्रा काजल का कमाल 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक करौली जिले में सपोटरा उपखण्ड अन्तर्गत नारौली गांव की छात्रा काजल ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। उसने गांव के सरकारी स्कूल में अध्ययन करते हुए 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। काजल मध्यमवर्गीय परिवार से है और उसके पिता सन्तोष कुमार गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। इनकी मां संतोषी देवी गृहणी है।

2 min read
Google source verification
सरकारी स्कूल की छात्रा काजल का कमाल

सरकारी स्कूल की छात्रा काजल का कमाल

सरकारी स्कूल की छात्रा काजल का कमाल


10 वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक


करौली जिले में सपोटरा उपखण्ड अन्तर्गत नारौली गांव की छात्रा काजल ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। उसने गांव के सरकारी स्कूल में अध्ययन करते हुए 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। काजल मध्यमवर्गीय परिवार से है और उसके पिता सन्तोष कुमार गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। इनकी मां संतोषी देवी गृहणी है। काजल ने बताया कि उसके मम्मी पापा उसको सदैव आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते रहे हैं। अपने क्षेत्र की बालिका की शानदार सफलता पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने उसे बधाई प्रेषित की है।

इस बार छात्र रहे अव्वल

छात्राओं के मुकाबले में छात्रों का 5.12 प्रतिशत बेहतर रहा परिणाम


करौली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीनियर सैकण्डरी के विज्ञान व कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में छात्राएं जिले में अव्वल रही थीं लेकिन 10 वीं के परीक्षा परिणाम में छात्रों ने बाजी मारी हैं और छात्राएं उनके मुकाबले में कमजोर साबित हुई हैं। 10 वीं परीक्षा में जिले में छात्राओं के मुकाबले में छात्रों का परीक्षा परिणाम 5.12 प्रतिशत बेहतर रहा है। परीक्षा में शामिल कुल छात्रों में से 79.96 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए जबकि छात्राओं के उतीर्ण होने का प्रतिशत 74.84 ही रहा। इस बार10 वीं बोर्ड परीक्षा में जिले का कुल परीक्षा परिणाम 77.69 प्रतिशत रहा है। करौली जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 24 हजार 589 परीक्षार्थी इस बार शामिल हुए थे। इनमें से कुल 19 हजार 102 के अलग-अलग श्रेणी से उतीर्ण होने पर जिले का परीक्षा परिणाम 77.69 प्रतिशत रहा है।
जिले में परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में 13 हजार 670 छात्र थे, जिनमें से 10 हजार 930 उतीर्ण (79.96 प्रतिशत) हुए जबकि परीक्षा में शामिल हुईं 10 हजार 919 छात्राओं में से 8 हजार 172 प्रतिशत ही उतीर्ण हो सकी। इस प्रकार उनकी सफलता का प्रतिशत 74.84 रहा है।
परिणाम खास बात यह भी रही कि छात्रों में 4538 छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए जबकि द्वितीय श्रेणी से 4414 व तृतीय श्रेणी से 1978 उतीर्ण छात्रों की संख्या प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रों की संख्या से काफी कम रही। जबकि छात्राएं दिव्तीय श्रेणी से अधिक उतीर्ण हुई हैं। द्वितीय श्रेणी से 3580 छात्राएं उतीर्ण हुई जबकि प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्राओं की संख्या 2970 रही है।

बीते वर्षो से बेहतर इस साल का परिणाम

करौली. 10वीं बोर्ड परीक्षा का जिले का परिणाम अन्य वर्षों के मुकाबले में इस साल बेहतर रहा है। पिछले साल के कोरोना काल के परीक्षा परिणाम को अलग हटा दें तो वर्ष 2019-20 में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 76.11 प्रतिशत रहा था। इसी प्रकार वर्ष 2018 -19 में 75. 56 तथा 2017-18 में 74.55 प्रतिशत परीक्षार्थी जिले में उतीर्ण हुए थे। इस प्रकार बीते तीन वर्षों के मुकाबले में इस साल का परिणाम अच्छा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में गत वर्ष सभी को उतीर्ण करने की नीति से परीक्षा परिणाम 99 .19 प्रतिशत रहा था ,

परीक्षा परिणाम एक नजर में

कुल परीक्षार्थी - 24589
प्रथम श्रेणी से - 7508
द्वितीय श्रेणी - 7994
तृतीय श्रेणी - 3600
कुल उतीर्ण - 19102
प्रतिशत - 77.69