
इलाके में पहला मंदिर होगा गुरू गोरखनाथ का मंदिर
इलाके में पहला मंदिर होगा गुरू गोरखनाथ का मंदिर
उद्घाटन कार्यक्रम 8 मई से होगा शुरू
करौली जिले में श्रीमहावीरजी आस्थाधाम के समीप के गांव कैमला में गुरु गोरखनाथ का मंदिर लगभग तैयार हो चुका है। ये मंदिर गोरखनाथ का पूर्वी राजस्थान में पहला मंदिर होगा। बीते 12 वर्ष से इस मंदिर का निर्माण चल रहा था जो अब पूरा हुआ है।
नवनिर्मित गुरु गोरखनाथ मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम 8 मई को झंडारोहण के साथ शुरू होगा। इस आयोजन के तहत लगभग 50 दिन तक क्षेत्र में अनेक धार्मिक आयोजन होंगे और भक्ति की बयार बहेगी। गुरु गोरखनाथ नाथ की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा व मन्दिर उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम 27 जून को विधिवत वैदिक परंपरा अनुसार आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम के तहत विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और नाथ संप्रदाय के प्रमुख मठ गोरखपीठ के मंहत योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है।
मंदिर श्री गुरु गोरखनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रमेश नाथ व सह संयोजक पृथ्वी राज योगी ने बताया कि गांव कैमला में सफेद संगमरमर से गुरु गोरखनाथ मंदिर का निर्माण कराया गया है। इस मंदिर का उद्घाटन उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 8 मई को झण्डा रोहण से शुरू होंगे तथा मुख्य आयोजन 27 जून को रखा गया गया है। झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बालकनाथ, हिंगवा आसन के पीठाधीश लक्ष्मण नाथ, करीरा आसन के शंकर नाथ आएंगे।
कार्यक्रम के दौरान 19 जून को विशाल कलश यात्रा आयोजित की जाएगी। इसमें हजारों महिलाएं हिस्सा लेंगी। इसी मौके पर यह यज्ञ पूजन व आहुति ,भजन ध्यान के प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
Published on:
29 Apr 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
