20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

वृ़द्धजनों का जांचा स्वास्थ्य, आहार-विहार का दिया परामर्श

जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सालय में बुधवार को आरोग्यदाता भगवान धन्वंतरि की जयंती के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगा। इसमें वृद्धजनों को स्वास्थ्य जांच कर निरोग रहने के लिए ऋतु के अनुसार अहार-विहार का परामर्श दिया गया।  

Google source verification

जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सालय में बुधवार को आरोग्यदाता भगवान धन्वंतरि की जयंती के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगा। इसमें वृद्धजनों को स्वास्थ्य जांच कर निरोग रहने के लिए ऋतु के अनुसार अहार-विहार का परामर्श दिया गया।


ब्लाक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय शिविर के पहले दिन जरा रोग चिकित्सा शिविर लगा। इससें 25 वृद्ध जनों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में आए अधिकांश वृद्ध जन वात रोग के आमवात व संधिवात से पीडित थे। वही आयु जन्य दौर्बल्य,उदररोग सामान्य रोग मिली। शिविर में रोगियों को उपचार परामर्श दिया गया। साथ ही मौसम जन्य बीमारियों से बचाव के लिए ऋतुचर्या का पालन करने एवंं निरोगी रहने के लिए ऋतु के अनुसार आहार विहार करने की सलाह दी गई।

इससे पहले चिकित्सालय प्रभारी ने भगवान धन्वंतरि के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित का शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान डॉ. शारदा मीना, डॉ. राजेश जैन, कम्पाण्डर शिवदयाल दत्ता,अनूप गुप्ता, दयानंद शर्मा, सूरौठ के सेवानिवृत वैद्य बनैसिंह गुर्जर मौजूद रहे।