17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे राम!अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा गया‘आशाराम’

Hey Ram! 'Ashram' was caught smuggling illegal liquor डीएसटी ने पकड़ी अवैध शराब से भरी पिकअप, देशी शराब की 40 पेटी जब्त-शराब तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
हे राम! अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा गया‘आशाराम’

हे राम!अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा गया‘आशाराम’

हिण्डौनसिटी. जिला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने गुरुवार का करौली-धौलपुर रोड पर कोंडर मोड़ के समीप घेराबंदी कर अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

डीएसटी ने पिकअप में रखी देशी शराब की 40 पेटी (1920 पव्वे) जब्त की हैं।टीम के प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के कोटे चन्द्रावली गांव निवासी आशाराम मीना है।

जो गुढ़ला गांव से पिकअप मे अवैध देशी शराब भरकर धौलपुर ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर टीम के नरेन्द्र सिंह, नमोनारायण, संदीप, विक्रमसिंह, एसके, जसवंत, अभय व साईबर सैल के जिलय सिंह, मनीष कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह को साथ लेकर कोंडर मोड़ पर घेराबंदी की गई।

इस दौरान करौली की ओर से आ रही पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली गई, तो उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी मिली। पकड़े गए तस्कर आशाराम से शराब परिवहन दस्तावेज व अनुज्ञापत्र मांगा तो नहीं मिले। इस पर डीएसटी ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब से भरी पिकअप को जब्त कर लिया। बाद में उसे करौली सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।