20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली जिले में डांग के आठ सरकारी स्कूल सौलर प्लांट से जगमग

अब शत प्रतिशत स्कूलों में बिजली सुविधा

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vinod Sharma

Jun 27, 2018

hind news rajasthan karauli

करौली जिले में डांग के आठ सरकारी स्कूल सौलर प्लांट से जगमग

करौली.डांग क्षेत्र के आठ स्कूल सौलर प्लांट की बिजली से जगमग हो गए हैं। जिससे अब जिले में माध्यमिक शिक्षा के सभी स्कूलों में शत प्रतिशत बिजली की सुविधा मिल गई है। करणपुर, मण्डरायल,सपोटरा डांग क्षेत्र के स्कूलों में वन विभाग तथा अन्य कारणों से बिजली सुविधा नहीं मिल रही थी। इस कारण रमसा जयपुर ने आठ स्कूलों में सोलर प्लांट मंजूर किए। जानकारी के अनुसार राहिर, चंदेलीपुरा, दौलतपुरा, कल्याणपुरा, निभैरा, आमरेकी, धांधूरेत तथा लखरूकी गांव के स्कूल में प्रति प्लांट 3 लाख ५० हजार रुपए की लागत से स्थापित कराया है। सौलर प्लांट स्थापित होने पर रमसा (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) ने बिजली फिटिंग के लिए प्रति स्कूल ५०-५० हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से प्रत्येक कक्ष में फिटिंग कराई जाएगी।
कम्प्यूटरों का हो सकेगा उपयोग
डांग क्षेत्र के गांवों में पहले बिजली नहीं होने से कम्प्यूटर की व्यवहारिक पढ़ाई बंद थी। इंटरनेट सुविधा का लाभ भी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा। इसके अलावा स्टॉफ को सरकारी आदेश, परिपत्र तथा विद्यार्थियों से संबंधित सूचना ऑनलाइन कराने के लिए जिला मुख्यालय करौली आना पड़ता था। लेकिन बिजली मिलने पर कम्प्यूटरों का उपयोग भी हो सकेगा।
सीएम ने जताई थी नाराजगी
आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एक साल पहले करौली आई थी, तब स्कूलों में बिजली के अभाव का मुद्दा उठा। इसके बाद कुछ स्कूलों में विद्युत कनेक्शन जारी किए थे। लेकिन वन विभाग की वजह से डांग के स्कूलों को बिजली नहीं मिल रही थी। इस कारण शिक्षा विभाग की ग्रेडिंग में करौली जिला काफी नीचे था। अब इन स्कूलों में सौलर प्लांट से बिजली दी गई है। जिससे ग्रेडिंग में सुधार की उम्मीद है।
ग्रेडिंग में सुधार होगा
आठ स्कूलों में सौलर प्लांट स्थापित होने पर जिले के सभी स्कूलों में बिजली सुविधा मिल गई है। इससे शिक्षा विभाग की ग्रेडिंग में भी सुधार होगा।
इन्द्रेश तिवाड़ी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमसा करौली