22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में दमकी हिण्डौन की आभा

www.patrika.com/rajasthan-news/ -बनी एम्प्रेस तेलंगाना अब मिला वूमेन ऑफ स्पेशल ऐप्रिशियेशन अवार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
 hindaun karauli news

हैदराबाद में दमकी हिण्डौन की आभा


हिण्डौनसिटी. गैर हिंदी भाषी राज्य तेलंगाना में हिण्डौन की बेटी ने सौन्दर्य और हाजिर जवाबी के झण्डे गाढ़े हैं। टेलीफोन एक्सचेंज के पास के निवासी शिक्षक दम्पती बाबूलाल जैन व मुन्नी देवी जैन की बेटी आभा जैन को एम्प्रेस यूनिवर्स तेलंगाना-2018 चुुने जाने के बाद हाल ही में गोवा में वूमेन ऑफ स्पेशल ऐप्रिशिएशन अवार्ड से नवाजा गया है। कई सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद मायके आई आभा का परिजनों ने स्वागत किया।
42 वर्षीय आभा जैन ने बताया कि स्कूल और कॉलेज शिक्षा के दौरान उसका सौंदर्य प्रतियोगिता के प्रति रुझान बना। पढ़ाई की व्यस्ता फिर विवाह और बच्चों के परवरिश में उसकी तमन्ना पूरी नहीं हो सकी। शादी के करीब १५ वर्ष बाद आभा ने मिसेज सौंदर्य प्रतियोगिताओं में शामिल होने की ढानी। उसने घर पर ही मिस वर्ड ऐश्वर्या राय व ब्रह्माण्ड सुन्दरी लारा दत्ता के लाइव वीडियो देख तैयारी शुरू की। आभा ने बताया कि 9माह में 18 किलो वजन कम कर उसने खुद को प्रतियोगिता को मानकों लायक बनाया। मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर पति सावन जैन मिले सहयोग से उसने जून 2018 में इम्प्रेस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शिकरत की। देश-विदेश की करीब18 हजार प्रतियोगियों में से एलिगेंस श्रेणी में उसे एम्प्रेस यूनिवर्स हैदराबाद चुनाव गया। प्रतियोगिता के अगले चरण में अगस्त माह में उसे750 प्रतियोगियों में एम्प्रेस यूनिवर्स तेलंगाना 2018को ताज पहनाया। राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पांच में पहुंची आभा ऑनलाइन वोटिंग में पिछडऩे से उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतीक्षा सूची में रखा है। आभा ने बताया कि बीते महीनों में हुई मिसेज इंडिया पैसिफिक2018 मे वह फस्र्ट रनर अप रही। उसे द बेस्ट स्माइल इंडिया पैसिफिक के क्राउन से नवाजा गया। आभा ने बताया कि वह पेशे से कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। पूर्व वह प्रदेश स्तरीय न्यूज चैनल में न्यूज रीडर रह चुकी है।