18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के करौली जिले के गढ़ी के गांव के तालाब की बदलेगी सूरत

४० लाख रुपए से संभालेंगे गढ़ी गांव के तालाब को

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vinod Sharma

May 14, 2018

hindi news rajasrhan karauli


करौली.राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम अभियान के तहत सोमवार को भी मण्डरायल तहसील के गढ़ी के तालाब पर श्रमदान के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस दौरान पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर जिला प्रमुख अभय कुमार मीना व मण्डरायल पंचायत समिति प्रधान मौसम बाई मीना ने तालाब को आदर्श मॉडल तालब के रूप में विकसित करने की घोषणा की, जिस पर लगभग ३८-४० लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस घोषणा से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रमुख से पानी की समस्या से निजात तथा तालाब का जीर्णोद्वार कराने की मांग की। जिस पर मीना ने कहा कि किसी ने इस महत्वपूर्ण तालाब के बारे में बताया ही नहीं, ये तो राजस्थान पत्रिका वालों का भला हो, जिन्होंने तालाब को बचाने के लिए कदम उठाए। पत्रिका के माध्यम से तालाब के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस तालाब की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी। ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका को धन्यबाद देते कहा कि अब ग्रामीणों को जल संकट से निजात मिलेगी। श्रमदान में रूद्वा संस्थान का सहयोग रहा।
मिट्टी ढो कर श्रमदान की शुरुआत
पंचायत समिति प्रधान मौसम बाई मीना, सरपंच देशराज मीना, धारा सिंह मीना व रुद्धा संस्थान के अध्यक्ष अरविन्द राय ने तालाब से फावड़े से मिट्टी निकाली तथा पाळ पर मिट्टी का डाल श्रमदान की शुरुआत की। इसके बाद महिला,पुरुष श्रमदान में जुटें। दो घंटे तक उन्होने लगातार पसीना बहाया। क्विंटलों मिट्टी तालाब से निकाल पाळ पर डाली गई। इस दौरान मातृ शक्ति का विशेष योगदान रहा, जो तालाब की सफाई में लगी रही है। ग्रामीण महिलाओं ने घूंघट की ओट में तालाब को बचाने के लिए शुरू किए गए पुणित कार्य में सहयोग किया। बाद में पहुंचे जिला प्रमुख ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर देशराज मीणा, सुरेश मीणा, रति राम मीणा, शिव दयाल मीणा, शंकर जाटव, रामधन माली, रामकेश माली, सुरेश माली, गौरी लाल शर्मा, विजय मीणा, पुष्पा माली ,मोहर बाई मीणा धनतुरी मीणा आदि मौजूद थे।
छोटे बच्चों में भी रहा उत्साह
तालाब में श्रमदान के लिए छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह रहा। महिलाओं के साथ काफी संख्या में बच्चे आए। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थी भी आए, जिन्होंने अलग-अलग समूहों में तालाब से मिट्टी निकाली तथा पाळ पर डाली। जिला प्रमुख व प्रधान ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
श्रमदान के बाद जिला प्रमुख व प्रधान ने ग्रामीणों की जनसुनवाई की। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के गांवों में पेयजल संकट है, जिससे महिलाएं पानी के लिए भटकती रहती है। उन्होंने टैंकरों की ट्रिप बढ़ाने की मांग की। प्रधान ने जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग की कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल पर बात कर टैंकरों ट्रिपों की संख्या बढ़वाने का आश्वासन दिया। इस दौरान महिलाओं ने राष्ट्रीय महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए कार्यों की मजदूरी, पेंशन का भुगतान कराने का आग्रह किया। जिला प्रमुख ने कहा कि इन मामलों की जांच कराके जल्द भुगतान कराने की व्यवस्था की जाएगी। लोगों ने उचित मूल्य दुकानदार पर राशन सामग्री वितरण नहीं करने का आरोप भी जड़ा।