16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारे-पानी के इंतजाम को करोड़ों की घोषणा की थी; भूख-प्यास से बेहाल गोवंश राजस्थान में, ये सरकार को हो क्या गया है?

करौली में 3 हजार से ज्यादा गायें भूखी—प्यासी भटक रहीं..

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

May 19, 2018

cow

Shri Gopal Gaushala, Neem Ka Thana Cow Listen Music

करौली/निसूरा.
राजस्थान के कई हिस्सों में गोवंश चारे-पानी के अभाव में भटक रहा है। कई सारे गांवों में गौवंश भूख प्यास से व्याकुल है।

करौली स्थित निसूरा गांव में भूख-प्यास से निढाल गाय को चारे-पानी का इंतजाम ग्रामीणों ने किया। साथ ही निसूरा पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. ईश्वर सिंह ने गाय का उपचार किया। ग्रामीण सुमेर सिंह गुर्जर, विक्रम सिंह,कप्तान ने बताया कि प्रशासन की ओर से गोवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गोवंश के लिए चारा-पानी का इंतजाम करने की मांग की है।

करौली में 3 हजार से ज्यादा गायें भूखी—प्यासी भटक रहीं
एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, करौली जिले में ढाई से तीन हजार गायों की हालात खराब है। यहां की गौशालाओं में भी पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। बता दें कि 2016 में 5 हजार से ज्यादा गायों के मर जाने की खबरें संसद में भी चर्चा में रही थीं।

इधर, गर्मी का असर फिर तेज
पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के दो-तीन दिन बाद फिर गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह से ही तेज धूप परेशान कर रही है।दोपहर को धूप और गर्मी से बचने के लिए लोग विभिन्न जतन करते नजर आए।शनिवार को तेज गर्मी से लोग आहत दिखे। आसमान साफ होने से सूर्यदेव रौद्र रूप में दिखाई दिए।

इससे तापमान में भी तेज रही। लोगों ने अब कूलर-एसी शुरू कर दिए हैं वहीं पंखों की हवा गर्म लगने लगी है।दोपहर को हवा गर्म रहने लगी है। उल्लेखनीय है कि दो-तीन दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई थी।जिससे गर्मी से निजात मिली वहीं बादल छाए रहने से लोगों को धूप से भी राहत मिली, लेकिन अब फिर गर्मी तेज हो गई है।