16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोता रहा पति, दो दिन बाद ही दुल्हन हुई फरार, कर ले गई जेवर नकदी पार

करौली जिले के सपोटरा थानाक्षेत्र में ग्राम पंचायत बड़ौदा गजराजपाल के गांव गोरधनपुरा में शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन ससुराल वालों को सोता छोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। ससुराल वालों ने उसे तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है।

2 min read
Google source verification
सोता रहा पति, दो दिन बाद ही दुल्हन हुई फरार, कर ले गई जेवर नकदी पार

सोता रहा पति, दो दिन बाद ही दुल्हन हुई फरार, कर ले गई जेवर नकदी पार

करौली जिले के सपोटरा थानाक्षेत्र में ग्राम पंचायत बड़ौदा गजराजपाल के गांव गोरधनपुरा में शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन ससुराल वालों को सोता छोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। ससुराल वालों ने उसे तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है।
पीडित परिवार ने लुटेरी दुल्हन सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पीडित भानुप्रताप पुत्र लल्लू राजपूत निवासी गोरधनपुरा ने आरोपी प्रधान पुत्र छोटे माली निवासी अंडेल, नीलम पुत्री रमेश रैकवार, हरिवल्लभ और लक्ष्मी रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया है कि 1 वर्ष पहले प्रधान पुत्र छोटे माली निवासी अंडेल तहसील सपोटरा ने शादी कराने की बात कह उसे अपने विश्वास में ले लिया। इसके बाद उसने शादी कराने के लिए कुछ रकम देने की बात कही। इस पर उसने 55 हजार रुपए प्रधान के खाते में डलवा दिए। इसके बाद प्रधान माली, भानु प्रताप को बिहार ले गया। लेकिन बिहार ले जाने के बाद भी शादी नहीं करवाई और अपने खाते में 20 हजार रुपए और डलवाने की कहने लगा। इसके बाद उसने प्रधान के खाते में २० हजार रुपए और डलवा दिए। जिसके बाद भी शादी नहीं कराई। शादी की कहने पर वह टालमटोल करता रहा। एक साल गुजरने के बाद उसने प्रधान से रुपए वापस मांगे तो प्रधान माली ने 3 मार्च 2020 को सपोटरा मुंसिफ कोर्ट में भानुप्रताप की शादी नीलम पुत्री रमेश रैकवार निवासी. सागर मध्यप्रदेश से करा दी।
इसके बाद नीलम रैकवार गोरधनपुरा आ गई। भानु प्रताप ने विवाह के लिए तय किए गए कुल 90 हजार रुपए प्रधान माली को सौंप दिए। भानु प्रताप ने बताया कि विवाह के दो दिन बाद ही 5 मार्च की रात को घर के सभी परिजन सो रहे थे। मुझे भी नींद आ रही थी। मौके का फायदा उठाकर नीलम सोने-चांदी के जेवर सहित ४० हजार रुपए लेकर फरार हो गई। सुबह तलाश करने पर दुल्हन कहीं नहीं मिली। बक्से में रखी नकदी व जेवरात गायब थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।