
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कुछ जिलों में शुक्रवार को मौसम बदला और बारिश हुई। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। बारां, झालावाड़, पाली, अलवर और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश हुई। परवन नदी में पहली बार उफान आया। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रीय होने वाला है जो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बना रहा है। नया सिस्टम प्रदेशभर में कल से असर दिखना शुरू करेगा, जो जुलाई के आखिरी सप्ताह तक रह सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए एक और चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में में हल्की बारिश होने की संभावना है।
आज इन 7 जिलों में भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : IMD Weather Alert: अब रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, शुरु होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, रहें सावधान
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 16 जुलाई को भरतपुर और धौलपुर 17 जुलाई को बारां और झालावाड़ भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अतिभारी बारिश और जयपुर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 19 जुलाई की बात करें तो सिरोही में अतिभारी व बारां, बूंदी,झालावाड़,कोटा और बाड़मेर में भारी बारिश हो सकती है।
Published on:
15 Jul 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
