
करौली. Weather Update: प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने से कई जिलों में मेघ मेहरबान रहे। करौली जिले में मंगलवार रात से ही अच्छी बारिश हुई। विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश का दौर चला। जिसके चलते जहां खेत लबालब हो गए। रात को जिलेभर में हुई बारिश के बाद अब करौली जिले में औसत बारिश का आंकड़ा भी पार हो गया। इस दौरान जिलेभर में 62 एमएम बारिश हुई, जिससे अब जिले में बारिश का आंकड़ा 622 एमएम पर पहुंच गया है। जबकि जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 596 एमएम है। इधर तेज बारिश के बाद उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
25 से 31 अगस्त के लिए बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 25 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी होने और 26अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। इस सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा सामान्य से कम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
1 से 7 सितम्बर तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने और सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई है।
Published on:
24 Aug 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
