18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपोटरा में प्रधान पुत्र बसपा छोड़ भाजपा में

सपोटरा में प्रधान पुत्र बसपा छोड़क भाजपा में , भाजपा टिकट का एक और दावेदार बढऩे से टिकट में संघर्ष और तेज होने के आसारमंत्री रमेश मीणा का इलाका है सपोटरा विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के करौली जिले में विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आने की उम्मीद है। इसका कारण यह है कि सपोटरा पंचायत समिति की चार माह पहले भाजपा से प्रधान निर्वाचित हुई कमली मीणा के पुत्र हंसराज ने बसपा को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

less than 1 minute read
Google source verification
सपोटरा में प्रधान पुत्र बसपा छोड़  भाजपा में

सपोटरा में प्रधान पुत्र बसपा छोड़ भाजपा में

सपोटरा में प्रधान पुत्र बसपा छोड़क भाजपा में , भाजपा टिकट का एक और दावेदार बढऩे से टिकट में संघर्ष और तेज होने के आसार
मंत्री रमेश मीणा का इलाका है सपोटरा विधानसभा क्षेत्र

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के करौली जिले में विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आने की उम्मीद है। इसका कारण यह है कि सपोटरा पंचायत समिति की चार माह पहले भाजपा से प्रधान निर्वाचित हुई कमली मीणा के पुत्र हंसराज ने बसपा को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में जयपुर भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हंसराज बालोती ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इधर इससे पहले बसपा ने हंसराज मीना के भाजपा में जाने संकेत मिलने पर एक दिन पहले पार्टी से निष्काषित दिया।
हंसराज बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। हंसराज ने वर्ष 2018 में सपोटरा से विधानभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था। हंसराज ने कांग्रेस के रमेश मीना व भाजपा की गोलमा देवी के बीच चुनाव लडकर 23 हजार से अधिक मत प्राप्त किए थे।
हंसराज रेलवे मेें इंजीनियर की नौकरी छोड़कर राजनीति में है। अब उनको आगामी चुनाव में भाजपा के टिकट का दावेदार माना जा रहा है।
वैसे सपोटरा से पहले सी भाजपा में टिकट के अनेक दावेदार हैं। इनमे भाजापा के जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, सपोटरा पंचायत समिति की पूर्व प्रधान शकुंतला मीणा, करौली से पूर्व विधायक सुरेश मीणा के नाम प्रमुख है।
हंसराज के भाजपा में शामिल होने से आगमी दिनों में सपोटरा में भाजपा टिकट के लिए संघर्ष तेज होने के आसार हैं। इससे मंत्री रमेश मीणा के लिए सुखद माना जा सकता है।