21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजे बाजे से रवाना हुई े इन्द्रगढ माता की पदयात्रा

गाजे बाजे से रवाना हुई े इन्द्रगढ माता की पदयात्रा करौली से इन्द्रगढ़ पदयात्रा मित्र मण्डल के तत्वावधान में रविवार को यहां से इन्द्रगढ़ बीजासन देवी मां के लिए पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ भजनों और जयकारों से माहौल धर्ममय हो उठा। पदयात्रा यहां नगाड$खाना स्थित नवलबिहारीजी मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुई। यात्रा में एक सुसज्जित रथ में देवी मां की प्रतिमा को विराजित किया गया।

2 min read
Google source verification
गाजे बाजे से रवाना हुई े इन्द्रगढ माता की पदयात्रा

गाजे बाजे से रवाना हुई े इन्द्रगढ माता की पदयात्रा


गाजे बाजे से रवाना हुई े इन्द्रगढ माता की पदयात्रा

करौली से इन्द्रगढ़ पदयात्रा मित्र मण्डल के तत्वावधान में रविवार को यहां से इन्द्रगढ़ बीजासन देवी मां के लिए पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ भजनों और जयकारों से माहौल धर्ममय हो उठा। पदयात्रा यहां नगाड$खाना स्थित नवलबिहारीजी मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुई। यात्रा में एक सुसज्जित रथ में देवी मां की प्रतिमा को विराजित किया गया।
पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने रथ की रस्सी खींचकर रवाना किया। रास्ते में पदयात्री नाचते-गाते और माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। रास्ते में जगह-जगह पदयात्रियों का स्वागत किया गया। पदयात्रा 8 सितम्बर को इन्द्रगढ़ पहुंचेगी, जहां मां भगवती का धर्मशाला में जागरण होगा। जबकि 9 सितम्बर को सुबह भण्डारा होगा। इस दौरान मंडल के मदनमोहन ङ्क्षजदगल, रमेश ट्रांसपोर्ट, रवि बजाज, चन्द्रेश गुप्ता, सुरेश बजाज सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।ठाकुर बाबा की प्रथम यात्रा रवानाकरौली. मंदिर श्री सीताराम जी से रविवार को तिमनगढ़ वाले ठाकुर बाबा की प्रथम पदयात्रा रवाना हुई। यात्रा को उप सभापति सुनील सैनी व महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रेम ङ्क्षसह माली ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा रवानगी से पूर्व गोपालपुर वाले पंडित गजानंद द्वारा मंदिर श्री सीताराम जी के प्रांगण में ठाकुर बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई व रथ की आरती उतारी। इसके बाद यात्री नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ी। यात्रा का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद भगवान ङ्क्षसह ,बुद्धू पटेल, मोहर ङ्क्षसह ,जगदीश, प्रहलाद मास्टर, ब्रजमोहन कोतवाल, भंवर लाल, रूप ङ्क्षसह, हीरा लाल सहित अन्य मौजूद रहे।

बिनौरी बालाजी को पदयात्रा रवाना
नादौती. कस्बा शहर में रविवार को श्रीबिनौरी बालाजी के लिए पदयात्रा रवाना हुई। इस मौके पर पं. शीतल प्रसाद शर्मा ने बालाजी के ध्वज व रथ का पूजन कराया। बालाजी भक्त् मण्डल के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश दीक्षित, सुरेश दीक्षित, मनोज दीक्षित, पूर्व उपसरपंच भंवरङ्क्षसह ने भाग लिया। कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक दीक्षित ने बताया कि यात्रा सराय, शफीपुरा होते हुए सोमवार को बालाजी धाम पहुंचेगी। जहां बालाजी को ध्वजा अर्पण व भण्डारे का कार्यक्रम होगा।