scriptजगर बांध में आवक जारी, साढ़े 16 फीट पर पहुंचा जल स्तर | Inward continues in Jagar dam, water level reached 16 and a half feet | Patrika News
करौली

जगर बांध में आवक जारी, साढ़े 16 फीट पर पहुंचा जल स्तर

एसडीएम ने किया सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण

करौलीJul 31, 2021 / 11:58 am

Anil dattatrey

जगर बांध में आवक जारी, साढ़े 16 फीट पर पहुंचा जल स्तर

जगर बांध में आवक जारी, साढ़े 16 फीट पर पहुंचा जल स्तर

हिण्डौनसिटी. डांग क्षेत्र के केचमैंट क्षेत्र में रात में हुई बारिश से जगर बांध में शनिवार सुबह जल स्तर साढ़े 16 फीट पर पहुंच गया। बांंध में दिन भवन कैचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक जारी रही। बांध का जल स्तर बढऩे पर शाम को एसडीएम अनूपसिंह ने मौके पर पहुंच अवलोकन कर सुरक्षा इंंतजामों का निरीक्षण किया।

जल संसाधन विभाग के फ्लड सैल प्रभारी विजेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बांध पर 75 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बांध में ढाई फीट पानी आने से जल स्तर 8 फीट पर पहुंच गया। वहीं देर रात कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से सुबह 10 बजे बाद से बांध में पानी की आवक शुरू हो गई। शुक्रवार रात करीब 8 बजे तक बांध में जल स्तर 15 फीट हो गया।

शनिवार सुबह बढ़ कर साढ़े 16 फीट हो गया। बांध में लगातार हो रही जल आवक के चलते शुक्रवार शाम को एसडीएम ने जगर बांध पहुुंचे पाल से रिंग बॉल, विंगबॉल, मोरी, गेज व वेस्टवीयर बॉल का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर मौजूद जलसंसाधन विभाग के कर्मचारियों सेे बांध के सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के संसाधनों के बारे मेंं जानकारी ली।

Home / Karauli / जगर बांध में आवक जारी, साढ़े 16 फीट पर पहुंचा जल स्तर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो