18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: राजस्थान में अब यहां लगा सबसे बड़ा मेला, दूर-सबेर से आ रहे रोज लाखों यात्री

पदयात्रियों के सेवा सत्कार में शहर के लोगों ने पलक पांवड़े बिछा रहे हैं। भण्डारों में लोग पदयात्रियों को मेहमान की मानिंद मनुहार कर भोजन ..

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Mar 15, 2018

karauli news hindi

राजस्थान में इन दिनों सबसे बड़ा मेला लग रहा है करौली के कैलादेवी तीर्थस्थल पर। यहां दर्शनों को आ रहे लाखों पदयात्रियों के जत्थों मेंं अलग-अलग रूप व नजारे देखने को मिल रहे हैं।

जय माता की लिखी लाल पताकाएं तो पदयात्रियों के दलों में अमूमन नजर आती हैं लेकिन मंगलवार को बयाना मार्ग पर आगरा से आए पदयात्रियों के कई जत्थों में लाल पताकाओं के साथ तिरंगा झंडे थामे यात्री भी दिखे। पदयात्रियों का कहना था कि देवी मां की भांति भारत माता के जयकारे लगाते हैं।

इस बार लाल पताका के साथ तिरंगा झण्डा भी लेकर आए हैं। आगरा के कुआ खेड़ा निवासी विपिन वाल्मीकि ने बताया कि वे तीसरी बार पदयात्रा कर कैला मां के दर्शनों को जा रहे हैं। इस बार वे कैला मां के लाल झण्डे के साथ भारत माता का तिरंगा भी मां के दरबार में लगाएंगे।

आज www.patrika.com पर देखें, आगे की स्लाइड्स में मेले की फोटोज...