
करौली में दिनदहाड़े महिला से स्वर्णाभूषण ले उड़े युवक,करौली में दिनदहाड़े महिला से स्वर्णाभूषण ले उड़े युवक,करौली में दिनदहाड़े महिला से स्वर्णाभूषण ले उड़े युवक
करौली. जिला मुख्यालय पर सोमवार को दिनदहाड़े दो युवक एक महिला को सम्मोहन कर उसके स्वर्ण आभूषण और बैग उड़ाकर चंपत हो गए। सरे बाजार हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। घटना यहां सदर बाजार स्थित बापू विद्यालय के समीप हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर खोजबीन में जुट गई। वारदात की शिकार हुई पीडि़त महिला यहां रामद्वारा के समीप की निवासी पवन चतुर्वेदी की पत्नी साधना चतुर्वेदी है।
यह वारदात पास ही स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीडि़त महिला के अनुसार युवकों ने उसे सम्मोहन कर दिया और उनकी बातों में उलझ गई। सीसीटीवी कैमरों में महिला युवकों से बात करती नजर आ रही है। वारदात में एक अन्य युवक भी शामिल बताया गया है, जो पहले से बाइक लेकर खड़ा था, उसके साथ वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ऐसे हुई वारदात
पीडि़त रामद्वारा के सामने पाटनवाला बाग निवासी साधना चतुर्वेदी के अनुसार वह मदनमोहनजी के दर्शन कर आ रही थी, तभी फूटाकोट पर दो युवक मिले और सम्मोहन कर बातों में उलझा लिया। वह उनके साथ बापू विद्यालय की गली तक पहुंच गई, जहां युवकों के कहने पर महिला ने खुद के हाथों से कुंडल-मंगलसूत्र उतारकर बैग में रख दिए और युवकों को दे दिए। युवकों ने महिला को दूसरी तरफ जाने को कहा, इसी बीच युवक वहां से फरार हो गए। पीडि़त महिला के अनुसार कुंडल, मंगलसूत्र के अलावा बैग में धूपबत्ती, मोबाइल, एटीएम कार्ड और करीब 250-300 रुपए भी थे।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
मौके पर पहुंची टाउन चौकी पुलिस ने वारदात वाले स्थल से फूटाकोट के बीच दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। टाउन चौकी प्रभारी दिनेश शर्मा के अनुसार सूचना पर मौके पर पहुंचे। महिला ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। क्षेत्र की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिसमें एक फुटेज में महिला व युवक बात करते नजर आए हैं। हालांकि युवकों का चेहरा स्पष्ट नहीं आ रहा। इसके अलावा फुटेज भी मिले हैं। एक फुटेज में तीन युवक मोटरसाइकिल पर जाते दिखे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
Published on:
04 Jan 2021 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
