10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम

एक किशोरी ने खुद का अश्लील वीडियो वायरल होने से परेशान होकर विषाक्त खा लिया। जयपुर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

2 min read
Google source verification
Karauli crime News : teenager death obscene video Viral

सांकेतिक तस्वीर

हिण्डौनसिटी। एक किशोरी ने खुद का अश्लील वीडियो वायरल होने से परेशान होकर विषाक्त खा लिया। जयपुर में उपचार के दौरान रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने पड़ोस के ही एक नाबालिग समेत दो जनों को पकड़ा है। सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है, जिसे पीड़िता की ओर से लिखा जाना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से जांच के बाद ही इसकी पुष्टि करने की बात कही जा रही है।

डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि एक ढाणी की 16 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को हिण्डौन के राजकीय जिला अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि कुछ दिन पहले दरवाजा रहित स्नान घर में नहा रही थी। इस दौरान पड़ोस के ही एक युवक ने मोबाइल पर उसकी वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद आरोपी युवक ने अपने कई साथियों को उनके मोबाइल पर उसकी वीडियो को वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें : हृदय विदारकः बेटे को गोद में लेकर चलाई कार, पड़ोसी के बच्चे को मारी टक्कर...मौत

आरोप है कि आरोपी उस पर अनैतिक संबंध बनाने का भी दबाब बना रहे थे। जिससे तंग आकर 11 नवम्बर को पीड़िता ने विषाक्त का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजनों ने 12 नवम्बर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान किशोरी की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें : चोरी करने आए बदमाशों ने पति को बंधक बना विवाहिता के साथ किया गैंगरेप

सूचना मिलने पर रविवार को नई मंडी थाने के एसआई श्याम सुंदर शर्मा जयपुर पहुंचे तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा शव को देर शाम हिण्डौन लाया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले में अश्लील वीडियो बनाने एवं वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग और एक युवक को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों के बारे में भी उनसे पूछताछ की जा रही है।