
करौली/धौलपुर।
lok sabha chunav 2019 के तहत देश में पांचवे व राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। राज्य की 12 सीटों पर सोमवार को हुए मतदान के बाद सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है। राजस्थान में शाम 6 बजे तक 62.62 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान गंगानगर ( Ganganagar Lok Sabha Constituency ) में करीब 73.14 प्रतिशत व सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर करीब 55 प्रतिशत हुआ।
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट ( Karauli-Dholpur Lok Sabha Constituency ) की बात करें तो यहां कुल 17 लाख 96 हजार मतदाता हैं। जिनमें 9 लाख 66 हजार पुरुष मतदाता व 8 लाख 30 हजार महिला मतदाता हैं। वहीं, सोमवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव में इन मतदाताओं में से करीब 55 फीसदी लोगों ने ही अपने मत का प्रयोग किया।
BJP-कांग्रेस के दिग्गजों की सभाओं का भी नहीं दिखा असर
भाजपा ने करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से सांसद मनोज राजौरिया ( manoj rajoria ) पर तीसरी बार विश्वास जताया है वहीं कांग्रेस की तरफ से संजय जाटव ( Sanjay Jatav ) मैदान में हैं। वैसे यहां से कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां कांग्रेस-भाजपा ने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं रखी। बीजेपी पार्टी से पूर्व सीएम राजे से लेकर पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) व कांग्रेस में सीएम गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) से लेकर राहुल गांधी ( Congress President Rahul Gandhi ) तक यहां चुनावी सभा कर चुके हैं। लेकिन फिर भी यहां प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों में सबसे कम मतदान हुआ।
पिछले चुनाव का गणित
बता दें कि वर्ष 2009 के परिसीमन में करौली-धौलपुर जिलों को जोड़ गठित इस संसदीय क्षेत्र में शामिल करौली जिला, सवाईमाधोपुर में और धौलपुर जिला बयाना संसदीय क्षेत्र में शामिल था। यहां से पहली बार कांग्रेस के खिलाड़ीलाल बैरवा सांसद चुने गए, जो अब बसेड़ी से विधायक हैं। दूसरी बार में भाजपा के मनोज राजौरिया सांसद निर्वाचित हुए। पिछले चुनाव में मनोज राजौरिया ने कांग्रेस के लक्खीराम बैरवा को 27 हजार मतों से पराजित किया था।
Published on:
06 May 2019 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
