
CS Sudhansu Pant
Karauli DM Neelabh Saxena: राजस्थान में गर्मी के चलते बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर सरकार के साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी भी गंभीर है। मुख्य सचिव सुधांशु पंत लगातार जिलेवार बैठक ले रहे है। इसी कड़ी में सीएस ने करौली व सवाईमाधोपुर के कलेक्टरों की बैठक बुलाई। जिसमें करौली डीएम नीलाभ सक्सेना कश्मीर से ऑनलाइन बैठक में हिस्सा ले रहे थे। सुधांशु पंत को इस बात का पता चला तो उन्होंने कलेक्टर की जमकर क्लास लगाई।
गौरतलब है कि कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने होम टाउन जाने के लिए छुट्टी ली थी। मीटिंग के दौरान जब उनकी लोकेशन पूछी गई, तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर बताया। यह जवाब सुनते ही सीएस पंत उन पर भड़क गए।
सुधांशु पंत ने डीएम पर बरसते हुए कहा कि आपने जरूरी काम से होम टाउन जाने के लिए अवकाश लिया था। यदि आपने कश्मीर ट्रिप की जानकारी पहले दी होती तो छुट्टी रद्द की जा सकती थी। जिले में गर्मी और बिजली-पानी की समस्या के बीच यह गैर-जिम्मेदाराना है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आपके जिले में लोग गर्मी, बिजली-पानी की किल्लत से परेशान हैं, तब आप ठंडी वादियों में छुट्टी पर चले गए हैं। गर्मी और बिजली-पानी की समस्या के बीच यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया आपकी प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है। माना जा रहा है कि नीलाभ सक्सेना के खिलाफ सीएस स्तर पर कार्रवाई हो सकती है।
Updated on:
13 Apr 2025 06:04 pm
Published on:
13 Apr 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
