19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर यह बोले एसपी

करौली. यहां कोतवाली थाने में सोमवार को होली पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
करौली शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर यह बोले एसपी

करौली शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर यह बोले एसपी

करौली. यहां कोतवाली थाने में सोमवार को होली पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने होली के त्यौहार पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए रंगों का पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान विशेष रूप से शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर सदस्यों ने सुधार की मांग उठाई।

इस अवसर पर एसपी अनिल बेनीवाल ने सीएलजी सदस्यों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग पर जोर दिया। वहीं सीएलजी सदस्यों ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने शहर में बढ़ते नशे के कारोबार एवं गुलाब बाग ट्रक यूनियन क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने के मद्देनजर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग उठाई।

सीएलजी सदस्यों ने शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि बाजार में जगह-जगह सड़क के बीच मोटरसाइकिलों का जमावड़ा आमजन को मुसीबत बन गया है। इस पर एसपी ने व्यवस्था में सुधार का विश्वास दिलाया। इस दौरान मंडरायल रोड स्थित मातृ-शिशु इकाई क्षेत्र में शाम के समय पुलिस गश्त की मांग की।

बैठक में डीएसपी महेश मीणा, थानाधिकारी नरेंद्र पारीक सहित सदस्य सुशील शर्मा, हाजी रुखसार अहमद, गजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, फजले अहमद, कन्हैयालाल शर्मा, पूरणप्रताप चतुर्वेदी, बबलू शुक्ला, पार्षद अर्चना सेठी, बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।