13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वस्थ्य हुए 20 जनों पर पुष्पवर्षा कर इस तरह से घर किया रवाना

हां स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल स्थित कोविड केयर सेन्टर से 20 और रोगी स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौटे। चिकित्साकर्मियों ने पुष्पवर्षा कर उन्हें रवाना किया।

less than 1 minute read
Google source verification
स्वस्थ्य हुए 20 जनों पर पुष्पवर्षा कर इस तरह से घर किया रवाना

स्वस्थ्य हुए 20 जनों पर पुष्पवर्षा कर इस तरह से घर किया रवाना

करौली. यहां स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल स्थित कोविड केयर सेन्टर से 20 और रोगी स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौटे। चिकित्साकर्मियों ने पुष्पवर्षा कर उन्हें रवाना किया।

कोविड वार्ड प्रभारी हेमन्त शर्मा ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर में भर्ती 20 जनों की रिर्पोट नेगेटिव आने और उनके स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान कोविड- 19 प्रभारी डॉ. लखनलाल मीना, कोविड वार्ड प्रभारी हेमन्त शर्मा, नर्सिंगकर्मी विशंभरदयाल पाराशर, बनेसिंह मीना, प्रकाश शर्मा, रामसिंह मीना, राजेन्द्र कुशवाहा आदि ने डिस्र्चाज होकर अपने घरों को लौट रहे लोगों पर पुष्पवर्षा की।

पौधरोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प
करौली. क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आनंदगढ़ में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। साथ ही उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रामीण भगवान सिंह ने पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ों के बिना मानव जीवन अधूरा है।

प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में प्रत्येक साल एक पौधा लगाना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अश्विनी पाराशर, नरेंद्र शर्मा, धर्म सिंह मीना, अमीलाल यादव, सियाराम, भगवान सिंह, हिम्मत सिंह, दीनदयाल शर्मा, सुमेर शर्मा, महेन्द्र सिंह, बालकृष्ण आदि मौजूद थे।