18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग लाने लगी पत्रिका की मुहिम: सड़क से हो गई गंदे पानी की निकासी

अब सड़क निर्माण शुरू होने का इंतजारपत्रिका अभियान: नए अस्पताल की राह हो सुगम

less than 1 minute read
Google source verification
रंग लाने लगी पत्रिका की मुहिम: सड़क से हो गई गंदे पानी की निकासी

रंग लाने लगी पत्रिका की मुहिम: सड़क से हो गई गंदे पानी की निकासी

करौली. यहां मण्डरायल मार्ग स्थित जिला चिकित्सालय को जाने वाली जर्जरहाल सड़क को लेकर राजस्थान पत्रिका द्वारा शुरू की गई मुहिम रंग लाने लगी है।

शृंख्लाबद्ध खबरों के बाद हरकत में आए जिम्मेदार विभागों द्वारा सड़क की सूरत संवारने को कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को नगरपरिषद ने यहां शिकारगंज क्षेत्र में सड़क के बीच लम्बे समय से भरे गंदे पानी की निकासी की। गंदे पानी से लबालब हो रही सड़क से पानी की निकासी होने के बाद क्षेत्र के बाशिंदों को फिलहाल राहत मिली है। पानी निकासी के बाद अब सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराए जाने की उम्मीद है।

मंगलवार को नगरपरिषद सभापति अजय प्रजापत, एसआई पिन्टू मीना सहित अन्य कार्मिक जेसीबी, ट्रैक्टर, डम्फर आदि संसाधन लेकर शिकारगंज पहुंचे और सड़क से पानी की निकासी शुरू कराई। सभापति अजय प्रजापति व नगरपरिषद आयुक्त पंकज मीना ने बताया कि पानी की निकासी कराने के साथ आसपास के गड्डों को भी मिट्टी से भरवाया गया। सूखी मिट्टी को तो ट्रैक्टर-डम्फर में भरकर आसपास के गड्डों में भरवा दिया।

इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सड़क के बीच से गंदे पानी की निकासी होने के बाद वहां आसपास के लोगों को राहत मिली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पानी निकासी के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही गई थी।

गौरतलब है कि शहर से करीब सात किलोमीटर दूर मण्डरायल मार्ग पर जिला चिकित्सालय का नवीन भवन तैयार हुआ है, लेकिन शिकारगंज से लेकर अस्पताल के आगे तक सड़क क्षतिग्रस्त हालत में है, जबकि अस्पताल की विभिन्न यूनिटों को इसी माह नए भवन में स्थानान्तरित किया जा रहा है।