18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली जिले में 10वीं का इतना फीसदी रहा परिणाम, इन्होंने मारी बाजी, यह रहे अव्वल

करौली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी किए गए 10वीं के परीक्षा परिणाम में करौली जिले का परिणाम 76.11 फीसदी रहा है।

2 min read
Google source verification
करौली जिले में 10वीं का इतना फीसदी रहा परिणाम, इन्होंने मारी बाजी, यह रहे अव्वल

करौली जिले में 10वीं का इतना फीसदी रहा परिणाम, इन्होंने मारी बाजी, यह रहे अव्वल

करौली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी किए गए 10वीं के परीक्षा परिणाम में करौली जिले का परिणाम 76.11 फीसदी रहा है। सैकण्डरी के परीक्षा परिणाम में इस बार छात्राओं के मुकाबले छात्र आगे रहे हैं। छात्रों का परिणाम 77.53 फीसदी रहा है, जबकि छात्राओं का परिणाम 74.18 प्रतिशत रहा है।

इस प्रकार 10वीं के परिणाम में छात्र आगे रहे हैं। इसमें जिले के टोडाभीम के छात्र कौशलकुमार गोयल ने 98.86 प्रतिशत, जबकि हिण्डौन के अभय मित्तल ने 98.83 अंक हासिल किए हैं।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) वीरसिंह मीना ने बताया कि इस बार दसवीं कक्षा में कुल 27 हजार 70 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 26 हजार 433 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा परिणाम में 11 हजार 777 छात्र उत्र्तीण हुए हैं, जिनका परिणाम 77.53 फीसदी रहा है। जबकि 8340 छात्राएं उत्तीर्ण हुई, जिनका परिणाम 74.18 प्रतिशत रहा है।

श्रेणीवार यह रही स्थिति
दसवीं के परीक्षा परिणाम की श्रेणीवार स्थिति देखें तो जिले में 4653 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 5182 छात्र द्वितीय श्रेणी तथा 1940 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इनके अलावा 2 छात्र उत्र्तीण हुए हैं। इसी प्रकार जिले में 2842 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 3910 छात्राएं द्वितीय तथा 1588 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं।

गत वर्ष से कुछ बढ़ा परिणाम
इस बार दसवीं के परीक्षा परिणाम में गत वर्ष के मुकाबले कुछ बढ़ोतरी हुई है। गत वर्ष जहां यह परिणाम 75.56 फीसदी था, वहीं इस बार परीक्षा परिणाम 76.11 रहा है।

12वीं के संकायों में अव्वल रही थी बेटियां
इस बार 12वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में जिले में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे रही थीं, लेकिन दसवीं के परिणाम में छात्र आगे रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम 90.72 फीसदी रहा था। इसमें छात्रों का परिणाम 90.38 प्रतिशत तथा छात्राओं का परिणाम 92.05 प्रतिशत रहा था।

इसी प्रकार जिले का 12वीं वाणिज्य का परिणाम 97.66 प्रतिशत रहा था, जिसमें छात्राओं का परिणाम 100 फीसदी और छात्रों का परिणाम 96.84 प्रतिशत रहा था। इसी प्रकार कला संकाय में करौली जिले का परीक्षा परिणाम 88.58 फीसदी रहा था, जिसमें छात्रों का परिणाम 86.02 और छात्राओं का 91.44 प्रतिशत रहा था।