16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर यह बोले परिवहन मंत्री

करौली रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन के मिले शुभ संकेतकरौली विधायक ने की परिवहन मंत्री से वार्ता

3 min read
Google source verification
करौली रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर यह बोले परिवहन मंत्री

करौली रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर यह बोले परिवहन मंत्री

करौली. गत आठ वर्ष से स्वतंत्र संचालन के लिए तरस रहे करौली रोडवेज डिपो के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाई जा रही मुहिम की आवाज एक बार फिर सरकार तक पहुंची है और जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी मिला है। क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह मीना ने रविवार को परिवहन मंत्री से दूरभाष पर इस संबंध में चर्चा कर शहरवासियों की भावनाओं से अवगत कराया, जिस पर मंत्री की ओर से जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। इससे शहरवासियों सहित क्षेत्र के लोगों का डिपो संचालन का सपना साकार होता नजर आने लगा है।

राजस्थान पत्रिका की ओर से डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर चलाई जा रही शृंख्लाबद्ध खबरों के बाद शहरवासी भी इस मुहिम से जुड़े हैं। रविवार को विभिन्न संगठनों सहित शहर के प्रबुद्धजनों ने विधायक लाखनसिंह मीना से यहां उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष दिनेशचन्द चतुर्वेदी, करौली विकास मंच के संयोजक समाजसेवी बबलू शुक्ला, नगरपरिषद सभापति पुत्र व पार्षद अमीनदुद्ीन खान, कृषि उपज मण्डी यार्ड के अध्यक्ष तुलसीदास फरैटिया, कांग्रेस नेता कन्हैयालाल शर्मा, अरविन्द राय, छोटे भंवर, पूर्व पार्षद विजय जाटव सहित अन्य जनों ने विधायक से मुलाकात की और डिपो के संचालन की मांग रखी। शहरवासियों ने बताया कि वर्ष 2012 में उद्घाटन के बाद से ही करौली डिपो का हिण्डौन डिपो के अधीन संचालन हो रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को समुचित परिवहन सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है। डिपो के लिए यहां बस स्टैण्ड पर भवन का निर्माण भी हो चुका है।

उद्घाटन के दौरान यहां पर डिपो के मुख्य प्रबंधक सहित अन्य कार्मिक भी नियुक्त किए गए, लेकिन बाद में यहां से सभी व्यवस्थाओं को समेट दिया गया और डिपो हिण्डौन डिपो के अधीन होकर रह गया। वर्तमान में यहां से समुचित बस सेवाएं संचालित नहीं है। लम्बी दूरी की बसों का अभाव है। अनेक लोग करौली से जयपुर जाते हैं, लेकिन दिनभर कार्य करने के बाद शाम को वापस आने के लिए उन्हें बस तक नहीं मिल पाती। इसके अलावा मासलपुर, गंगापुरसिटी, सपोटरा, मण्डरायल इलाके में भी समुचित बसों का संचालन नहीं हो रहा है, ऐसे में यहां पर डिपो का संचालन हो तो बसों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी।

विधायक ने तत्काल की मंत्री से वार्ता
डिपो का संचालन नहीं होने से हो रही समस्या से अवगत कराने के दौरान क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह ने तत्काल परिवहन मंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर जनभावनाओं से अवगत कराया। साथ ही बताया कि यहां पर डिपो का उद्घाटन होने के बाद भी स्वतंत्र संचालन नहीं हो रहा है। इस दौरान विधायक ने लोगों को बताया कि वे डिपो के लिए प्रयासरत हैं। वे पहले भी विधानसभा में इस मुद्दे को उठा चुके हैं, वहीं परिवहन मंत्री को भी पूर्व में अवगत कराया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को साथ लेकर जयपुर में परिवहन मंत्री से मुलाकात करने की भी बात कही।

पत्रिका की मुहिम सराहनीय, शुरू कराएंगे डिपो
शहरवासिया से चर्चा के बाद विधायक लाखनसिंह ने पत्रिका से वार्ता में कहा कि करौली डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर वे शुरू से ही प्रयासरत हैं। विधानसभा में मुद्दा उठाने के साथ परिवहन मंत्री से मुलाकात की है। आज फिर से परिवहन मंत्री से दूरभाष पर वार्ता की है, जिस पर उन्होंने (मंत्री) ने बताया है कि कोरोना के कारण इसमें देरी हुई है, उनकी ओर से जल्द ही रोडवेज डिपो शुरू कराने का भरोसा दिलाया गया है। आगे भी शहर के लोगों को साथ लेकर मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर विधायक ने राजस्थान पत्रिका की ओर से रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर चलाई जा रही मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि डिपो शुरू होने पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा।