18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली: सुधरने लगी शहर की सड़कों की सूरत

आवागमन में आमजन को मिलेगी राहत राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाई थी समस्या

2 min read
Google source verification
करौली: सुधरने लगी शहर की सड़कों की सूरत

करौली: सुधरने लगी शहर की सड़कों की सूरत

करौली. जिला मुख्यालय की सड़कों पर वर्षों से पड़े (छालों) गड्डों के दर्द से अब आमजन को राहत मिल सकेगी। उम्मीद है कि दीपावली पूर्व शहर की सड़कों की सूरत सुधर जाएगी, जिससे वर्षों से सड़कों के जख्म का दर्द झेल रहे शहरवासी निजात पा सकेंगे। राजस्थान पत्रिका में शहर की जर्जरहाल सड़कों को लेकर प्रकाशित खबरों के बाद नगरपरिषद प्रशासन की नींद खुली है और शहरवासियों की समस्या को जान परिषद ने बदहाल सड़कों की सुध लेना शुरू किया है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद क्षेत्र की मुख्य सड़कों की वर्षों से दुर्दशा हो रही है। समय पर मरम्मत-निर्माण नहीं होने से वजीरपुर गेट से लेकर कलक्ट्रेट सर्किल, हिण्डौन गेट, गणेश गेट, बड़ा बाजार, हटवारा बाजार, गणेश गेट के बाहर, भूडारा बाजार, तांबे की टोरी, सायनात खिड़किया सहित अन्य मुख्य मार्गों की मरम्मत व निर्माण की जरुरत है। वर्षों पहले बनी इन सीसी सड़क में अब जगह-जगह गड्डे पड़े हैं, अनेक स्थानों पर सड़क से परत की परत उखड़ चुकी हैं, जिससे गहरे गड्डे आमजन को लम्बे समय से नासूर बन गए, लेकिन वर्ष दर वर्ष गुजरने के बाद भी परिषद की ओर से इस समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा था।

इसके अलावा बाजार में इन गड्डों के कारण यातायात व्यवस्था में भी बाधा बनी हुई थी। हर कोई गड्डों से बचने के लिए अपने वाहन को एक ओर ले लेते हैं, जिससे जाम की नौबत आती है। वहीं पीडब्ल्यूडी के समीप ढलान पर तो एक ही ओर वाहन आने से दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। पिछले दिनों राजस्थान पत्रिका ने शहरवासियों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया जिसके बाद अब परिषद ने सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कराया है, जिससे उम्मीद है कि दीपावली पूर्व तक इन गड्डों को भरकर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे राह सुगम होगी।

हिण्डौन गेट पर सुधरी सूरत
परिषद की ओर से ठेकेदार के माध्यम से सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया है। इसके तहत हिण्डौन गेट, चौधरी पाड़ा क्षेत्र में गड्डों को भरकर सड़क की मरम्मत की गई है, जिससे इन स्थानों पर आवागमन सुगम हुआ है। वहीं परिषद का कहना है कि अन्य सड़कों की मरम्मत भी शीघ्र हो जाएगी।

इनका कहना है...
शहर की सड़कों की मरम्मत का कार्य ठेकेदार के माध्यम से शुरू करा दिया गया है। दीपावली पूर्व सभी गड्डों को भरवाकर सड़कों को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
नरसी मीना, आयुक्त नगरपरिषद, करौली