
करौली : अनदेखी का शिकार हाइवे, फिर गड्ढे से पलटा किसान बुग्गा
करौली. यहां मैग्जीन क्षेत्र में हाइवे पर हो रहे गड्ढे वाहन चालकों के लिए नासूर बन गए हैं। पानी भरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाए हो रही हैं, जिसके चलते मुसीबत बनी हुई है। महज दो दिन पहले इस क्षेत्र में गड्ढों के कारण पिकअप पलटने के बाद गुरुवार को एक बार फिर इसी क्षेत्र में हाइवे पर चारे से भरा किसान बुग्गा पलट गया।
गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया, जिससे बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन किसान बुग्गा के सड़क के बीच पलटने के कारण उसमें से चारा सड़क पर फैल गया। इससे हाइवे पर आवागमन भी बाधित हुआ। मैग्जीन क्षेत्र के निवासी रामराज गुर्जर ने बताया कि गुरुवार शाम एक किसान बुग्गा चारा भरकर गैस गोदाम की तरफ से शिकारगंज की तरफ जा रहा था, मैग्जीन क्षेत्र में हाइवे पर गड्ढे हो रहे हैं, वहीं उनमें पानी भरा है, जिससे चालक को गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाया और किसान बुग्गा पलट गया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले मंगलवार को भी एक पिकअप गाड़ी गड्ढों के कारण इसी क्षेत्र में हाइवे पर पलट गई। पिकअप में भरा चारा सड़क पर बिखर गया, जिससे नुकसान हो गया और आवागमन भी बाधित हुआ।
पहले भी हो चुके हादसे
मैग्जीन क्षेत्र में लम्बे समय से हाइवे सड़क पर गड्ढे हो रहे हैं। गड्डों के बीच सदैव पानी भराव की समस्या भी वाहन चालकों और आसपास के लोगों के लिए नासूर बनी हुई है, लेकिन ना हाइवे अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे और ना ही जिला प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहा है, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इससे बेपरवाह बने हुए हैं। ऐसे में लोगों का कहना है जिला मुख्यालय पर ही ऐसे हालात हैं, तो गांव-कस्बों की क्या स्थिति होती होगी। लोगों ने बताया कि लम्बे समय से मैग्जीन क्षेत्र में यह समस्या बनी हुई है। इससे पहले भी करीब आधा दर्जन बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान ही नहीं है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से सड़क को दुरुस्त कराने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
Published on:
20 Jan 2022 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
