15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली: सब्जियों पर भारी पड़ी मौसम की मार, दोगुना तक हो गए सब्जियों के भाव

करौली. कड़ाके की सर्दी के बीच पड़े पाले और बेमौसम की बारिश ने इस बार सब्जियों पर खासा प्रहार किया है। जिसके चलते सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है और बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई है।

2 min read
Google source verification
करौली: सब्जियों पर भारी पड़ी मौसम की मार, दोगुना तक हो गए सब्जियों के भाव

करौली: सब्जियों पर भारी पड़ी मौसम की मार, दोगुना तक हो गए सब्जियों के भाव

करौली. कड़ाके की सर्दी के बीच पड़े पाले और बेमौसम की बारिश ने इस बार सब्जियों पर खासा प्रहार किया है। जिसके चलते सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है और बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसके चलते अब सब्जियों के भाव आसमां छू रहे हैं। सब्जियों के बढ़े दामों से रसोई का बजट भी गड़बड़ा रहा है। गौरतलब है कि जिले में इस बार कड़ाके की सर्दी का दौर चला है। इस बीच पाला और शीतलहर के बीच बारिश का भी खूब दौर चला। पाले से विभिन्न सब्जियां चपेट में आई और उत्पादन प्रभावित हुआ।


इसके चलते सब्जी विक्रेताओं को दूसरे शहरों से सब्जी मंगानी पड़ रही हैं। ऐसे में भावों में भी वृद्धि हो गई। मौसम से सब्जियों पर पड़े प्रतिकूल असर के अलावा इन दिनों शादी-विवाहों का दौर भी चल रहा है, जिससे भी सब्जियों की मांग बढऩे से दामों में इजाफा हुआ है।

दोगुना तक पहुंच गए भाव

सब्जी विक्रेताओं के अनुसार इन दिनों सब्जी के भावों में बढ़ोतरी हुई है। करीब एक पखवाड़े पहले और अब के भावों में काफी अन्तर आ गया है। पहले मटर के भाव 20 रुपए किलो थे, जो अब बढ़कर 40 रुपए किलो तक हो गए हैं। इसी प्रकार बैगन के भावों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। कुछ दिनों पहले तक 30 रुपए प्रतिकिलो के भाव बिक रहा बैगन दोगुना भाव तक पहुंच गया है। इन दिनों बैगन के भाव 60 रुपए प्रतिकिलो हैं। शिमला मिर्च भी दोगुना भाव पाए हुए है। एक पखवाड़े पहले तक 60 रुपए प्रतिकिलो के भाव में बिक रही शिमला मिर्च के भाव दोगुना हो गए हैं। इन दिनों शिमला मिर्च 120 रुपए प्रतिकिलो के भाव में बिक रही है। इसी प्रकार फूल गोभी के भावों में भी खूब बढ़ोतरी हुई है।

इन दिनों मंडियों में फूल गोभी 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है। जबकि एक पखवाड़े पहले तक फूल गोभी के भाव 20 रुपए प्रतिकिलो तक थे। वहीं पत्ता गोभी के भाव भी 30 रुपए प्रतिकिलो से बढ़कर 40 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। अन्य सब्जियों के भावों को देखें तो हरी मिर्च 40 रुपए प्रतिकिलो, लौकी 40 रुपए प्रतिकिलो, आलु 30 रुपए, अरबी 40 रुपए प्रतिकिलो है।

दूसरे शहरों से आ रही सब्जियां

सब्जी विक्रेता अनसार, समसुद्दीन के अनुसार गत दिनों पाला, बारिश के चलते सब्जियोंं में नुकसान हुआ है, जिससे स्थानीय मंडियों में दूसरे शहरों की मंडियों से सब्जियां आ रही हैं। इसके चलते भावों में तेजी आई है।