18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम सबने ठाना है-करौली को स्वच्छ बनाना है

राजस्थान पत्रिका का 67 वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण-स्वच्छता रैली

2 min read
Google source verification
हम सबने ठाना है-करौली को स्वच्छ बनाना है

हम सबने ठाना है-करौली को स्वच्छ बनाना है

करौली. हम सबने ठाना है-करौली को स्वच्छ बनाना है। पेड़ हैं, जहां जीवन है वहां जैसे नारों के बीच स्काउट-गाइड और एनएसएस स्वयंसेवकों ने शहरवासियों को पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश दिया।

मौका था राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की शृंख्ला में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता रैैली का। इस मौके पर मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम से रैली को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद स्काउट-गाइड और राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों सहित अन्य लोग आगे बढ़े।

रैली में विद्यार्थी हाथों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का अलख जगाने वाले बैनर-तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली बस स्टैण्ड, हाथीघटा, पुरानी कलक्ट्री सर्किल होते हुए कलक्ट्रेट के समक्ष सिटी पार्क पहुंची। इस अवसर पर स्काउट सीओ अनिलकुमार गुप्ता, हीरालाल रावत, महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ब्रिजेशकुमार मीना, जिला खेल प्रभारी कन्हैयालाल शर्मा, डॉ. भरतलाल मीना, कबड्डी संघ के अध्यक्ष भरोसीलाल स्वर्णकार, समाजसेवी बबलू शुक्ला, लड्डूगोपाल अग्रवाल, भानूप्रताप गुर्जर बटरू, शेरसिंह बैंसला आदि मौजूद रहे।

चंद मिनटों में एकत्रित किया कचरा
रैली के सिटी पार्क पहुंचने पर स्काउट-गाइड ने पार्क में सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता के निर्देशन में छात्र-छात्राओं की सफाई को लेकर प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें चंद मिनटों में ही स्काउट-गाइड ने पार्क में इधर-उधर पड़े कचरे और खरपतवार को एकत्रित कर दिया। जिससे पार्क स्वच्छ नजर आया। इस दौरान प्रथम 10 स्काउट-गाइड का चयन करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

सेल्फी के लिए मची होड़
सिटी पार्क में पत्रिका का सेल्फी बूथ स्थापित किया गया, जहां स्काउट-गाइड, एनएसएस विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों में सेल्फी लेने के प्रति होड़ नजर आई। इस दौरान विद्यार्थी सामूहिक रूप से भी सेल्फी लेते नजर आए।

पत्रिका का लम्बा सफर और साख बरकरार- शेखावत

स्टेडियम पर रैली की रवानगी के मौके पर कार्यक्रम में जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने पत्रिका स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तम्भ है। राजस्थान पत्रिका ने लम्बा सफर तय किया है। इस बीच अनेक प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया भी आए, लेकिन पत्रिका ने पूरे सिस्टम में गुणवत्ता के साथ अपनी साख बरकरार रखी है। उन्होंने कहा कि पत्रिका में हर क्षेत्र के प्रकाशित होने वाले लेख काफी अच्छे होते हैं। कलक्टर ने पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठरी जी के प्रकाशित होने वाले लेखों की भी सराहना की। उन्होंने पत्रिका के सामाजिक सरोकारों को भी सराहा।

इस मौके पर कलक्टर ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ जीवन का आधार हैं, जिन्हें बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। वे बोले कि कम होते पेड़ों का सीधा-सीधा असर जीवन पर पड़ता है। शुद्ध पर्यावरण और ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने के साथ बारिश के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाए। इसी क्रम में कलक्टर ने विद्यार्थियों सहित आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता के प्रति सजग रखने पर जोर दिया। वहीं एकता पर भी जोर देते हुए कहा कि देश के लिए एकता जरुरी है।