
तम्बाकू सेवन नहीं करने का दिलाया संकल्प, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हुए कार्यक्रम
करौली. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर कार्यक्रमों में तम्बाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए तम्बाकू का सेवन नहीं करने का संकल्प भी दिलाया गया।
इस मौके पर जिला करौली मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से नशा नहीं करने की सामूहिक रूप से शपथ ली गई। साथ ही अन्य को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस मौके पर रवि प्रकाश शर्मा, दिलीप तिवारी, , धर्मेंद्र सिंह, योगेश सारस्वत, अमित शर्मा , रामकेश मीणा, शिवकुमार, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई एवं अपने आस पास के लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के भी प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के यहां राजकीय बापू उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान संभागीयो को जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) भरत लाल मीणा ने तंबाकू का सेवन नहीं करने एवं नहीं करने देने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में भी तंबाकू के सेवन की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जिससे परिवार को आर्थिक नुकसान के साथ सामाजिक एवं शारीरिक नुकसान भी होता है। उन्होंने संभागियों से तम्बाकू का सेवन नहीं करने और अन्य को भी सेवन नहीं करने देने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में संभागीयों को नशे से दूर करने एवं नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की दृष्टि से कई कार्यक्रम हुए। प्रतियोगिता सचिव शिवेंद्र कुमार दुबे के अनुसार अभिरुचि शिविर के बालक -बालिकाओं के लिए तंबाकू निषेध पोस्टर, भाषण निबंध, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इसी प्रकार हिन्दुस्तान स्काउट गाइड एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 6 में आयोजित कार्यक्रम में तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाने के साथ सांस्कृतिक, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता हुई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बाल कल्याण समति सदस्य फजले अहमद रहे, जबकि अध्यक्षता भाविप के अध्यक्ष नगेन्द्र शर्मा, विशिष्ठ अतिथि बालकृष्ण शर्मा, गोविन्द व्यास, धर्मेन्द्र सिंह जादौन थे। मुख्य अतिथि ने जीवन में तम्बाकू का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही धूम्रपान-नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नगेन्द्र शर्मा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो जाती है।
अन्य वक्ताओं ने भी तम्बाकू के नुकसान पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में चल रहे अभिरुचि शिविर का भी अवलोकन किया। इस मौके पर संगठन के संयुक्त सचिव अभय शास्त्री, संस्था प्रधान गोविंद शर्मा, स्काउट सचिव गंगाराम प्रजापत, कयामुद्दीन अध्यापक ने भी विचार व्यक्त किए। हिंदुस्तान स्काउट गाइड डिस्ट्रिक ऑर्गनाइजर विपिन शुक्ला, विष्णु शर्मा, पार्थ शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Published on:
31 May 2022 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
