22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: करौली में टेनिस बॉल क्रिकेट का शुरू हुआ रोमांच, बालक वर्ग में 17, बालिका में 12 टीमें ले रही भाग

करौली. यहां राजीव गांधी खेल संकुल पर रविवार से 22वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 350 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

3 min read
Google source verification
VIDEO: करौली में टेनिस बॉल क्रिकेट का शुरू हुआ रोमांच, बालक वर्ग में 17, बालिका में 12 टीमें ले रही भाग

VIDEO: करौली में टेनिस बॉल क्रिकेट का शुरू हुआ रोमांच, बालक वर्ग में 17, बालिका में 12 टीमें ले रही भाग

करौली. यहां राजीव गांधी खेल संकुल पर रविवार से 22वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 350 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चेयरमेन राजीव अरोड़ा ने उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हाजी रुखसार अहमद ने खिलाडिय़ों को खेल नियमों की शपथ दिलाई।

इस मौके पर राजस्थान टेनिस बॉल संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुंशी खान ने खिलाडिय़ों से खेल को बेहतर तरीके से खेलने पर जोर दिया। साथ ही खेल नियमों का पालन करते हुए आगे बढऩे की बात कही। कार्यक्रम में सेवानिवृत खेलकूद प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव सलीम खान, आयोजन सचिव फजले मोहम्मद, दौसा से मनोहर लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक वेदरत्न जैमिनी ने किया। इससे पहले संघ की ओर से मुख्य अतिथि अरोड़ा सहित अन्य का स्वागत किया गया।

बालक वर्ग में 17, बालिका में 12 टीमें ले रही भाग
आयोजन सचिव फजले मोहम्मद ने बताया कि 17 वर्ष आयुवर्ग की इस प्रतियोगिता में 17 जिलों की बालक वर्ग तथा 12 जिलों की बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में कुल करीब 350 बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं प्रतियोगिता के लिए विभिन्न जिला संघों के पदाधिकारी भी करौली पहुंचे हैं।

पहले दिन मेजबान टीम एक मैच जीती, तो एक मैच हारी
राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के निर्देशन एवं जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान करौली की बालिका वर्ग की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि बालक वर्ग की टीम ने मैच जीता।
आयोजन सचिव फजले मोहम्मद के अनुसार सुबह की पारी में बालक-बालिका वर्ग के कुल 8 मैच हुए। इनमें बालिका वर्ग में तीन और बालक वर्ग में 5 मैच हुए। इस दौरान बालिका वर्ग में बाड़मेर-भीलवाड़ा के बीच हुए मैच में बाड़मेर ने पहले खेलते हुए 47 रन का स्कोर बनाया, जवाब में भीलवाड़ा की टीम महज 24 रन ही बना सकी। इस प्रकार बाड़मेर की टीम 23 रन से विजयी हुई।
इसी प्रकार हनुमानगढ़ व करौली के बीच हुए मैच में हनुमानगढ़ ने करौली को 5 विकेट से शिकस्त दी। करौली की टीम 3 विकेट पर 39 रन बना सकी।
वहीं जयपुर व अजमेर टीम के बीच हुए मुकाबले में जयपुर की टीम ने अजमेर को आठ विकेट से शिकस्त देकर मैच जीत लिया। मैच में अजमेर ने दो विकेट खोकर 39 रन बनाए। इसी क्रम में बालक वर्ग में भीलवाड़ा व करौली टीमों के बीच हुए मैच में करौली ने भीलवाड़ा को 6 विकेट से शिकस्त देकर मैच जीता। मैच में भीलवाड़ा की टीम महज 23 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करौली की टीम ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजमेर व टोंक के बीच हुए मैच में अजमेर की टीम ने टोंक को 8 विकेट से हराया। टोंक की टीम 39 रन ऑलआउट हो गई, वहीं अजमेर ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अलवर व राजसमंद जिलों की टीम के बीच हुए मुकाबले में अलवर के खिलाडिय़ों ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और उसके बाद शानदार गेंदबाजी की। अलवर ने पहले खेलते हुए 71 रन का स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजसमंद की टीम महज 22 रन भी ऑलआउट हो गई। इसी क्रम में सवाईमाधापुर व बाड़मेर के बीच हुए मुकाबले में बाड़मेर ने 47 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सवाईमाधोपुर की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इसी प्रकार बीकानेर व दौसा के बीच हुए मैच में बीकानेर ने दौसा टीम को 10 रन से शिकस्त दी। बीकानेर ने 55 रन बनाए, जबकि दौसा की टीम 45 रन बना सकी।