
पांचना में उठी हिलोरें, कालीसिल पर तीन फीट की चली चादर
करौली. भारी बारिश के अलर्ट के बीच जिले के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर चला। बारिश के चलते जिले के सबसे बड़े पांचना बांध सहित अन्य बांध-तालाबों में पानी हिलारें मारने लगा है। सपोटरा इलाके का कालीसिल बांध तो कई दिन पूर्व ही लबालब हो चुका है, लेकिन बांध क्षेत्र में रात को करीब तीन इंच तक बारिश होने से सुबह बांध पर 3 फीट से अधिक चादर चल निकली। वहीं करौली में रात के बाद दिन में भी बारिश हुई। इस दौरान दो इंच से अधिक बारिश हुई।
बारिश के चलते पांचना बांध का गेज मंगलवार सुबह 256.85 मीटर तक जा पहुंचा है। यानि एक ही दिन में बांध में करीब 60 सेंटीमीटर पानी बढऩे से बांध हिलोरें मारने लगा है। वहीं दूसरी ओर कुल 19 फीट की भराव क्षमता के मामचारी बांध में अब 12 फीट से अधिक पानी हुआ है। जबकि मण्डरायल इलाके का नींदर बांध अपनी कुल भराव 17 फीट के मुकाबले करीब 14 फीट तक पहुंचा है। इसके साथ ही करौली के रियासतकालीन रणगमां तालाब में भी पानी की आवक हुई है।
उधर पांचना बांध में पानी आवक को लेकर विभागीय अभियंता निगरानी बनाए हुए हैं। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुदेशराज ने बताया कि बांध में सोमवार सुबह से ही बांध में पानी की आवक शुरू हो गई, जो शाम तक बनी रही।
बरखेड़ा में उठी हिलारें, भद्रावती में भी आया पानी
करौली सहित क्षेत्र के गांवों में हुई बारिश के बाद जिला मुख्यालय की प्रमुख नदियों में भी पानी की खूब आवक हुई। बरखेड़ा नदी में सुबह के समय खूब पानी आया, जिसे देखने के लिए नदी पर लोगों की भीड़ नजर आई। नदी में पानी आवक के चलते पानी आसपास के खेतों तक भी पहुंच गया। किसानों ने खेतों में लगी विभिन्न सब्जियों में नुकसान की आशंका जताई है। वहीं दूसरी ओर भद्रावती नदी में भी पानी की आवक हुई। गौरतलब है कि इन दिनों नदियों का पानी पांचना बांध में पहुंचता है।
इनका कहना है.............
इलाके में हुई बारिश के बाद पांचना बांध सहित अन्य बांधों में पानी की आवक हुई है। पांचना बांध का जलस्तर मंगलवार सुबह तक 256.85 मीटर पर पहुंच गया है। बांध पर निगरानी की जा रही है।
सुशीलकुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग, करौली
Published on:
23 Aug 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
