18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए बेघर करने के आरोप

करौली. सनेट ग्राम पंचायत के कांदरौली गांव के ग्रामीणों ने पिछले दिनों चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आवासीय घरों को तोडऩे का विरोध जताया है।

2 min read
Google source verification
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए बेघर करने के आरोप

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए बेघर करने के आरोप

करौली. सनेट ग्राम पंचायत के कांदरौली गांव के ग्रामीणों ने पिछले दिनों चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आवासीय घरों को तोडऩे का विरोध जताया है। इसे लेकर हिण्डौन की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर दबंगों पर कार्रवाई नहीं करने और कमजोर एवं गरीबों के घर तोडऩे के आरोप लगाए।

ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बेघर हुए लोगों को भूमि आवंटित कर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। इस दौरान हिंडौन सिटी की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी योजना में मिले भवन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों को भी तोड़ दिया। जिससे अनेक परिवार बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वह क्षेत्र में लंबे समय से निवास कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि अभियान के दौरान आबादी भूमि पर बने भवन और उसमें रखे सामान को भी तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कलक्टर से बेघर हुए परिवारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए आबादी भूमि बढ़ाकर पट्टे जारी करने एवं उन्हें सरकारी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष विनोद मीना, मण्डल महामंत्री देवेन्द्र कांदरौली सहित अतरसिंह, प्रकाश प्रजापत, विष्णु प्रजापत, भीमराज गुर्जर, बुधराम जाटव, प्रहलाद वर्गी, विद्या जाटव, भगवानी जाटव, उदलसिंह जाटव, महेन्द्र वर्मा सहित अन्य महिला-पुरुष मौजूद रहे।


कॉल्विन शील्ड के लिए जिले की टीम रवाना
करौली. आठ सितम्बर से हनुमानगढ़ जिले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम रवाना हुई है।
जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि जिले की 16 सदस्यीय टीम हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुई है। टीम का पहला मैच 8 सितम्बर को खेला जाएगा। 16 सदस्यीय टीम में कप्तान भूपेंद्र कुमार शर्मा (टोडाभीम) एवं उप कप्तान अंकित निगम (करौली) को बनाया गया है। टीम में मोहम्मद गाजी ,अतर सिंह ,पृथु पाल, कुलदीप मीणा, जय गोयल, संतोष, शिवराज मीणा, सद्दीक खान, अनन्या शुक्ला, गगन चतुर्वेदी, अंशु आर शर्मा, संजीत राठौर, मनीष मीणा, राजीव कुमार शामिल हैं, जबकि राजवीर मीना, दिलखुश अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं। जबकि टीम मैनेजर अखिलेश चतुर्वेदी एवं रवि पाठक होंगे। इधर जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, अनिल शर्मा एवं दिनेश शुक्ला, संयुक्त सचिव राजेश हरदैनिया ने टीम को शुभकामनाएं दी।