14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोगियों का दिखा दर्द, अब मिलेगी राहत, 20 लाख रुपए के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

करौली. जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को जल्द ही सर्द हवाओं से राहत मिलेगी। साथ ही जन सुविधाओं के लिए भी भटकना नहीं पडेगा।

2 min read
Google source verification
रोगियों का दिखा दर्द, अब मिलेगी राहत, 20 लाख रुपए के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

रोगियों का दिखा दर्द, अब मिलेगी राहत, 20 लाख रुपए के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

करौली. जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को जल्द ही सर्द हवाओं से राहत मिलेगी। साथ ही जन सुविधाओं के लिए भी भटकना नहीं पडेगा। इसके लिए रोगी वार्डों के खिड़की, दरवाजों की मररम्मत एवं बदहाल पड़े शौचालयों का जीर्णोध्धार कराया जाएगा। चिकित्सालय प्रशासन ने इसके लिए 20 लाख रुपए के प्रस्ताव तैयार कर कलक्टर को भेजे थे, जिनकी स्वीकित मिल चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही सार्वजिनक निर्माण विभाग की ओर से निविदा प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराया जाएगा। कड़ाके की ठंड के बीच वार्डों के क्षतिग्रस्त खिड़की व दरवाजों से रोगियों को हो रही परेशानी को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से समाचार प्रकाशित किया गया था। इस पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं से एस्टीमेट तैयार कराए गए।

सर्द हवाओं से मिलेगी निजात
जिला अस्पताल में ट्रोमा वार्ड, मेल- फीमेल सर्जीकल वार्ड, मेल-फीमेल मेडीकल वार्ड, आईसीयू वार्ड में खिड़की, दरवाजों की मरम्मत करा शीशे और पर्दे लगवाए जाएंगे। साथ ही वार्डों में रंगाई-पुताई भी कराई जाएगी। जिससे रोगियों को सर्दी से निजात तो मिलेगी ही साथ ही घर जैसा माहौल भी नजर आएगा।

सुधारा जाएगा ड्रेनेज सिस्टम
इसी प्रकार अस्पताल परिसर में 10 शौचालयों में पुरानी नल फिङ्क्षटग को हटवा कर नई फिङ्क्षटग, टंकी, टाईल्स लगवाई जाएंगी। ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए दो सेफ्टी टैंक खुदवाए जाएंगे। जिससे अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम बेहतर हो सकेगा। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर की मरम्मत कराई जाएगी, जिससे बारिश के दिनों में रिसाव और सीलन की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं ओटी के सामने गैलेरी की पुरानी छत को तुडवा कर नई छत तैयार कराई जाएगी।

इनका कहना है
अस्पताल के वार्डों में खिडकी दरवाजों की मरम्मत कराने समेत विभिन्न कार्यों के प्रस्तावों की जिला कलक्टर के यहां से स्वीकृति मिल चुकी है। सार्वजिनक निर्मा ंण पत्र को पत्र भिजवा दिया है। विभाग की ओर से शीघ्र कार्य कराए जाएंगे।
डॉ. दिनेश गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल, करौली।