
तू महलन में रहवारी वा कठिन भूमि है जंगल की, पग धरत कंकरी बूड़ेगी...
करौली. जिले के नादौती कस्बे के समीपवर्ती जगदीश धाम कैमरी में चल रहे वार्षिक मेले में भगवान के दर्शन व धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मेले में आयोजित हरि कीर्तन कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आई कीर्तन मण्डलियों के लोक भजन गायकों ने धार्मिक कथाओं पर आधारित कीर्तनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भिक्त रस से सराबोर कर दिया। प्रेमपुरा अलवर की कीर्तन गायन पर्टी के मेडिया धर्म ङ्क्षसह सहित कलाकारों ने अहिल्या का उद्धार व राम वनवास पर तू महलन में रहवारी वा कठिन भूमि है जंगल की, पग धरत कंकरी बुडेगी तेरी खाल उडेगी पैरन की...आदि कीर्तनों की मनोहारी प्रस्तुति दी। बरियानकापुरा के मेडिया लखन ङ्क्षसह के नेतृत्व में लोक गायकों ने राजा अनुरूद्ध का विवाह पर एक दिना की बात सुता कूं ऐसो सपनों आयो, वाई रात अनुरूद्ध वाका महलने में आयो..., महाभारत पर महाभारत में होय लडाई अर्जुन करण लड़े दोउ भाई, पारथ घबरायो, पड रहयो भुजा पर जोर पसीनों आयो रे..., रोड कला कीर्तन पार्टी के मेडिया चेतराम के निर्देशन में अनुसूईया की कथा एक समय समुंदर पर तीन सहेली आई, मल मल कर करे स्नान अरे फिर भारी खुशी मनाई रचनाएं प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष लाखन ङ्क्षसह पूर्व सरपंच, कैप्टन रामेश्वर ङ्क्षसह, कैप्टन बजरंग ङ्क्षसह, कोषाध्यक्ष शीशराम खटाना सेना मेडल, जिला परिषद सदस्य राम ङ्क्षसह मीना, उपाध्यक्ष कैप्टन नरपत ङ्क्षसह, सचिव कैप्टन सुग्रीव ङ्क्षसह, सूबेदार मेजर चतर ङ्क्षसह, ट्रस्ट के राजेश खटाना, सूबेदार गोङ्क्षवद ङ्क्षसह, ट्रस्ट के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख रहे रूप ङ्क्षसह सैनी, धाराङ्क्षसह, ट्रस्ट के सूबेदार अच्छे ङ्क्षसह, सूबेदार लज्जाराम सहित बारह गांवों के पंच पटेल सहयोग कर रहे है।
Published on:
24 Jan 2023 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
