20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को करें प्रोत्साहित

करौली. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने यहां जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित उद्यम प्रोत्साहन की योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की।

2 min read
Google source verification
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को करें प्रोत्साहित

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को करें प्रोत्साहित

करौली. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने यहां जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित उद्यम प्रोत्साहन की योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान मंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक उद्यमियों को लाभान्वित कराए जाने व विभाग द्वारा फ्लैगशिप कार्यक्रम में आवेदकों को कार्यालय में भी आवेदन करने की सुविधा प्रदान करने के महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको सवाईमाधोपुर गोविन्द सहाय मीना को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 एवं 2022, राज उद्योग मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी योजना-2022 सहित सभी उद्योग प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन की योजनाओं को प्रचार-प्रसार कर योजनाओं के बड़े होर्डिंग लगाकर उद्यमियों की मदद करने, कार्यालय की मरम्मत एवं रिनोवेशन कराने के भी निर्देश दिए। केन्द्र के महाप्रबंधक केके मीना ने उन्हें अवगत कराया कि प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत भी गत 4 वर्षों में प्रति वर्ष 150-200 प्रतिशत प्रगति अर्जित कर राजस्थान के जिलों में करौली अग्रणी रहा है।
इस दौरान मंत्री को जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में जिले में विगत चार वर्षों में 394 आवेदकों को 2232 लाख रुपए का अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार स्थापित कराया गया है। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 में 46 औद्योगिक इकाइयों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, जिससे जिले में प्रस्तावित निवेश 5473 लाख तथा 709 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा। जिले में इन्वेस्ट समिट के दौरान किए गए एमओयू, एलओआई प्रस्ताव में भी 18 औद्योगिक इकाईयां उत्पादन
में आ चुकी है।

उद्योग मंडल ने किया स्वागत
उद्योग मण्डल हिण्डौन सिटी के संरक्षक बनवारी लाल शर्मा, महामंत्री कृष्णकांत बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री का बुके , शॉल व भगवान मदनमोहनजी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया। उद्यमियों से बैठक कर सरकार द्वारा उद्योग प्रोत्साहन के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उद्यमियों ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा उद्योग प्रोत्साहन संचालित योजनाओं का विभाग के अधिकारी क्रियान्वयन कर रहे हैं। इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के कार्मिक जिला उद्योग अधिकारी अमृत लाल मीना, मनोज, जितेन्द्र, सुरेन्द्र, रमेश, किशन सहित रीको के उद्यमी उपस्थित रहे।