करौली. आस्थाधाम कैलादेवी में चल रहे चैत्र लक्खी मेले में अव्यवस्थाओं और अनियमितता की स्थिति बनी हुई है। पार्किंग के नाम पर यात्रियों से मनमानी राशि वसूल की जा रही है। इसका खुलासा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा कैलादेवी मेले के किए गए आकस्मिक निरीक्षण में हुआ। इसे लेकर मंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
जब मंत्री मीना निरीक्षण को पहुंचे तो ग्राम पंचायत की ओर से संचालित पार्किंग में श्रद्धालुओं से मनमानी पार्किंग राशि वसूलने की जानकारी मिली। मंत्री के पहुंचते ही पार्किंग संचालकों में खलबली मच गई।
इस दौरान मेला अधिकारी एसडीएम दीपांशु सागवान, कैलादेवी डीएसपी गिर्राज मीणा, थानाधिकारी कैलादेवी की मौजूदगी में करौली पंचायत विकास अधिकारी ने मौके से कई फर्जी रसीद बुक भी बरामद की।
मौके पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि पार्किंग संचालक मनमानी राशि वसूल रहे हैं। 100-100 रुपए की पार्किंग रसीद दी जा रही है। विकास अधिकारी ने बताया कि जो रसीद बुक मौके से जप्त की गई है वह रसीद बुक ग्राम पंचायत की ओर से जारी नहीं की गई है। इस पर मंत्री ने पार्किंग संचालक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री कालीसिल नदी के समीप और नरसी गेस्ट हाउस के समीप संचालित मनोरंजन के साधन केंद्र स्थलों पर भी पहुंचे। यहां भी अनुमति आदेश को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी।
खेत में अवैध पार्किंग
इस दौरान एक खेत में वाहनों का जमावड़ा देख मंत्री वहां पहुंचे तो पता चला कि अवैध रूप से पार्किंग चल रही है। वाहन मालिकों से पूछताछ में पता चला कि उनको ग्राम पंचायत की पार्किंग शुल्क की रसीद दी गई हैं, लेकिन विकास अधिकारी ने उन रसीदों को देखा तो वे भी फर्जी निकली। इस पर मंत्री ने गड़बड़ी करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री ने कैला माता के दरबार में लगाई धोक
पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कैलामाता के दरबार में धोक लगाकर शांति और खुशहाली की मनौती मांगी। मंत्री मीना मुख्य बाजार होते हुए पैदल ही कैलामाता के दर्शनों के लिए पहुंचे। मंत्री ने कैला माता की धोक लगाकर प्रदेश में सुख-शांति की कामना की। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बैरवा, रामसहाय मीणा गुरदह, सुरेश गुर्जर बिंदापुरा, रमेश सरपंच खूबनगर, कैलादेवी कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष कुंजबिहारी जिंदल, पीसीसी सदस्य सियाराम बैरवा, राधेश्याम माली, मनोज शर्मा आदि भी मौजूद रहे।