करौली. जिला मुख्यालय करौली के वाशिंदों को अब देश-विदेश के बड़े शहरों की भांति अपने शहर की हवा की पल-पल की जानकारी मिल सकेगी।
जी हां इसके लिए करौली जिला मुख्यालय पर वायु गुणवत्ता जांच स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। इसके जरिए शहर की वायु गुणवत्ता का पता चल सकेगा। वायु गुणवत्ता जांच स्टेशन के जरिए उपकरणों के माध्यम से पता चल सकेगा कि शहर की आवोहवा (वायु) कैसी है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से करौली जिला मुख्यालय पर निजी बस स्टेण्ड परिसर में फायर स्टेशन के समीप यह केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसका प्रायोगिक रूप से संचालन भी शुरू हो गया है।
वायु गुणवत्ता जांच स्टेशन लगातार क्षेत्र की हवा में प्रदूषण की जांच करेगा और जानकारी देगा। गौरतलब है कि देश दुनिया में दिनोंदिन वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। विशेष रूप से बड़े शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या सामने आई है।
कलक्ट्रेट-बस स्टेण्ड पर लगाए हैं डिस्प्ले बोर्ड
वायु गुणवत्ता जांच स्टेशन के जरिए शहर के वायु गुणवत्ता की मिलने वाली जानकारी को आमजन भी आसानी से देख सकेंगे। हम जो सांस ले रहे हैं, वो कितनी शुद्ध है, कहीं हमारे शहर में वायु प्रदूषण की समस्या तो नहीं इस बारे में आमजन को हर पल जानकारी मिलती रहेगी। इसके लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से कलक्ट्रेट परिसर और निजी बस स्टेण्ड पर बडे-बड़े डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं, जो लगातार वायु गुणवत्ता की जानकारी देते रहेंगे।
इनकी होगी जांच
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक में आठ प्रदूषकों को शामिल किया गया है। इनमें पीएम 2.5, पीएम 10, अमोनिया, कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ओजोन आदि को शामिल किया गया है। वायु गुणवत्ता जांच स्टेशन पर इनका पता चलता रहेगा।
इनका कहना है
वायु गुणवत्ता की जांच के लिए करौली में परिवेशीय वायु गुणवत्ता जांच स्टेशन स्थापित किया है। साथ ही वायु गुणवत्ता की जानकारी देने के लिए करौली कलेक्ट्रेट और प्राइवेट बस स्टैंड पर बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं। डिस्प्ले बोर्ड के जरिए हर समय करौली में वायु गुणवत्ता की जानकारी मिलती रहेगी।
कुलदीप मीना, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय सवाईमाधोपुर